खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मनाया गया बाल दिवस!

 खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मनाया गया बाल दिवस!











लखनऊ : NKB NEWS :- खुन  खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 14 नवंबर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया!

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय की भूतपूर्व शिक्षिकाएं डॉ राजेश कुमारी, डॉ मंजुला गुप्ता, डॉ रंजना बिष्ट, डॉ शांति जैन तथा लुआक्टा के कोषाध्यक्ष तथा शिया पी जी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कीर्ति प्रकाश आदि उपस्थित रहे! विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया! कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया! प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियो द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया! कार्यक्रम में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं जिसमें 100 मीटर की दौड़, नींबू दौड़, थ्री लेग रेस, सेक रेस आदि का आयोजन किया गया! इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया!

इस प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर बी ए की छात्रा काजल मौर्य द्वितीय स्थान पर प्राची तथा तृतीय स्थान पर शालिनी यादव रही! नीबू दौड़ में अपूर्वा, शीतल अवस्थी, अंजली मौर्य, क्रमशःप्रथम द्वितीय तृतीय रही b.Ed की छात्राएं रिया पाल 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर निलोफर द्वितीय स्थान पर तथा दीक्षा आर्य तृतीय स्थान पर रही! इसके अतरिक्त टीचिंग स्टाफ और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया जिसमें नॉन टीचिंग स्टाफ में नंदकुमार प्रथम स्थान पर मंजू द्वितीय स्थान पर तथा अश्वनी सक्सेना तृतीय स्थान पर रहे! टीचिंग स्टाफ में सुनीता यादव प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर डॉ शगुन रस्तोगी, तृतीय स्थान पर विजेता दीक्षित रहे! सभी विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया!

कार्यक्रम के दौरान डॉ शगुन रोहतगी, डॉ रेशमा, डॉ बीना कुमारी, रुचि यादव, सुनीता यादव विजेता दीक्षित, अंजू यादव, अनामिका सिंह , डॉ स्नेह लता शिवहरे आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रही!

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंशु केडिया के निर्देशन  संपन्न हुए! सेवानिवृत्त शिक्षिका डा राजेश कुमारी द्वारा इस अवसर पर महाविद्यालय को पुस्तकें भेंट की गयी!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर