विश्व शौचालय दिवस पर खुन खुन गर्ल्स कॉलेज में हुआ कार्यक्रम
लखनऊ : NKB NEWS :-विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर खुन खुन जी गर्ल्स पी0 जी0 कॉलेज, चौक में प्राचार्या प्रो0 अंशु केडिया के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी माननीय मुकेश शर्मा थे! इस अवसर पर समाजसेवी व स्वाभिमान ज्योति दैनिक समाचार पत्र के संपादक अरुण कुमार श्रीवास्तव, वाटर ऐड इंडिया लखनऊ के समन्वयक डॉ शिशिर चंद्रा जी व शहर की जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अल्का जैन अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं!
महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा शौचालय निर्माण व उपयोग के विषय में जन जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से नुक्कड़- नाटक प्रस्तुत किया गया! महाविद्यालय परिसर के अतिरिक्त विश्व विरासत सप्ताह को ध्यान में रखते हुए घंटा घर व बड़े इमामबाड़े के सामने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इस संदेश को पहॅुचाया जा सके!
महाविद्यालय में नुक्कड़- नाटक के पश्चात् मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा द्वारा नुक्कड़- नाटक में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया! मुख्य अतिथि ने अपने ओजस्वी व्याख्यान के माध्यम से छात्राओं को महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी व उत्साहवर्धन किया! तत्पश्चात वॉटर ऐड इंडिया के समन्वयक डॉ शिशिर चंद्रा ने नगर मे सीवेज व मल निस्तारण संबंधी समस्याओं की ओर सभी का ध्यान आकृष्ट किया! डॉ अल्का जैन द्वारा छात्राओं से सीधा संवाद स्थापित करके व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय मे बताया!
महाविद्यालय में कार्यरत सफाईकर्मी श्रीमती गुड़िया को एमएलसी मुकेश शर्मा व प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया द्वारा सम्मानित किया गया! इस जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन वॉटर ऐड इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में किया गया!!




