लखनऊ के पिकनिक स्पॉट रोड पर एक पत्रकार को बदमाशों ने गोली मारी, हालत गंभीर



लखनऊ :NKB NEWS :- इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट रोड पर सोमवार देर रात स्कूटी सवार पत्रकार शाहिद को बदमाशों ने गोली मार दी! 

राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उसको गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया! जहां हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है! शाहिद को एक गोली सिर, दूसरी गर्दन और तीसरी सीने में लगी है! पुलिस ने पुरानी रंजिश में गोली मारे जाने की आशंका जताई है! रास्तेभर के CCTV खंगाल रही पुलिस, इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट रोड पर वारदात हुई है!

शाहिद दुकान के साथ एक निजी यूट्यूब चैनल के लिए रिपोर्टिंग का भी काम करता है! सोमवार देर रात किसी काम से चांदन गांव गया था! जहां से वापस लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी! पुलिस टीम बदमाशों और घटना से जुड़े तथ्यों की खोजबीन के लिए खुर्रम नगर से लेकर चांदन गांव के बीच में लगे सभी CCTV कैमरे को खंगाल रही है!

प्रभारी निरीक्षक इंदिरा नगर छत्रपाल सिंह के मुताबिक, फर्नीचर दुकानदार शाहिद (35) गाजीपुर के जुगौली में परिवार के साथ रहता है!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर