बेटी को गोद में लेकर मां का रैंप वॉक, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा हाल!
मां अगर अपने बच्चे को गोद में लेकर मजदूरी कर सकती है, खाना बना सकती है तो रैंप पे क्यों नहीं चल सकती है, किस्सा झारखण्ड का है!
ये अलीशा गौतम उरांव हैं, अलीशा एक मॉडल, एक एथलीट, एक कुक और जो सबसे महत्वपूर्ण है वो यह कि अलीशा एक मां भी है!
अब अलीशा की चर्चा जोरों से चारो तरफ हो रही है! अलीशा जब अपनी 10 महीने की बेटी नायरा के साथ नेटिव जतरा आदिवासी फैशन शो में उतरीं तो हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा!
अलीशा को उसके नाटे होने और काले रंग के लिए बचपन से ताने सुनने पड़े हैं! स्कूल में भी उसकी सहेलियां उनसे बात तक नहीं करती थी! ऐसी कई घटनाओं का जिक्र अलीशा करती हैं और मुस्कुराते हुए रैंप पर वॉक करती हुए आगे बढ़ जाती है!
ये बेहद प्रेरणादायक है, इनसे सीखना चाहिए!!
Copyed- NikhileshMishra
