कम्हरिया में हुआ बुद्ध ज्ञान कथा का आयोजन





सिधौली ( सीतापुर ) । पाखंडवाद को छोड़कर तार्किक सोच पैदा करो और अपने बच्चों को पढ़ने के लिए विद्यालय जरूर भेजो।

         यह बात बुद्ध ज्ञान कथा के दौरान गायक आनन्द राज ने श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र के कम्हरिया, सरवा गांव में कहीं। उन्होंने कहा कि जो समाज शिक्षा से वंचित रहता है वह विकास से कोसों दूर हो जाता है इसलिए शिक्षित बनने पर जोर दें। समाज को नशे से दूर रखें और बच्चों को अच्छे संस्कार दें जिससे भारत का कद विश्व के पटल पर प्रस्थापित हो सके । 

      इस मौके पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम के आयोजक कमल रावत, घासू रावत, मिलन, मलखे राम, लालबहादुर, मोहिनी, अनुप्रिया आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर