काबे का 'अल हजर अल असवद' को चूमने का मौका
( 17 दिन का उमरा करे मात्र 90 हज़ार रुपये में, सीमित सीट, सीमित बुकिंग! )
लखनऊ :NKB NEWS :- सऊदी अरब के काबा और मदीना शरीफ जाने की तमन्ना हर मुस्लिम की होती है! हज में करीब साढ़े तीन लाख रुपये का खर्च होता है जबकि उमरा पर जाने के लिए नब्बे हजार में ख़ास मौक़े का फ़ायदा उठाया जा सकता हैं!
"सुल्तान हज एन्ड उमरा सर्विसेज" के प्रोप्राइटर कुद्दस हाशमी ने NKB NEWS को बताया कि हज फ़र्ज़ (अनिवार्य) है! हज आर्थिक रूप से मजबूत लोग कर पाते है! हज अरबी महीने जिलहिज्जा में होता है! हज का सफर 45 दिन का होता है! वहीं उमरा करना फर्ज यानी अनिवार्य नहीं है बल्कि स्वैच्छिक है! उमरा के लिए समय की कोई बाध्यता नहीं है! उमरा कभी भी किया जा सकता है! उमरा तकरीबन दो घंटे के अंदर हो जाता है, हज औऱ उमरा दोनों में ही मक्का की यात्रा कर दुआ मांगी जाती है! हालांकि हज यात्रा साल के एक खास महीने में ही की जाती है, जबकि उमरा की यात्रा 12 महीने चलती रहती है! हज के मुकाबले उमरा करना काफी सस्ता औऱ आसान होता हैं!
श्री हाशमी ने बताया कि उमरा के लिए भारत सरकार औऱ सऊदी अरब सरकार द्वारा मान्य गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य हैं!
प्रोप्राइटर - कुद्दुस हाशमी
ऑफिस - LGF-06 दानिश काम्प्लेक्स, पिकनिक स्पॉट रोड, निकट एसबीआई बैंक लखनऊ
सम्पर्क करें:-
09452158014,
08858142977,
09936447869
