उत्तर प्रदेश में रात 12 बजे के बाद परिवहन निगम की बसें नहीं चलेंगी - एम0डी0, परिवहन निगम


 ( यूपी परिवहन निगम ने यह फैसला कोहरे की वजह से हो रहे हादसों को देखते हुए लिया है! अधिकारियों का कहना है कि मौसम ठीक होने के बाद ही अब रात में बसों का संचालन शुरू किया जाएगा! 


 ( यूपी परिवहन निगम ने यह फैसला कोहरे की वजह से हो रहे हादसों को देखते हुए लिया है!)

लखनऊ : NKB NEWS :- उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने कोहरे को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है! विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि रात 12 बजे के बाद प्रदेश में बसें नहीं चलाई जाएंगी! यह फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि कोहरे की वजह से हादसों को रोका जा सके! विभाग ने ऑनलाइन टिक



ट बुकिंग भी एक माह के लिए बंद कर दी है!

जानकारी के अनुसार, यूपी में रात के समय परिवहन निगम (UPSRTC) की बसें नहीं चलेंगी! कोहरे से हादसों के बाद विभाग ने ये बड़ा फैसला लिया है! अब रात में बसें चलाए जाने का फैसला मौसम सही होने के बाद लिया जाएगा! अधिकारियों का कहना है कि कोहरा छंटने के बाद यूपी परिवहन की बसें चलेंगी!

 उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने कोहरे के दृष्टिगत बसो के संचालन में महत्वपूर्ण बदलाव करने का निर्णय लिया है! कोहरे के कारण हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि यदि मार्ग पर कोहरा पाया जायेगा तो बसों को मार्ग में पड़ने वाले बस स्टेशनों, ढाबा, थाना, पेट्रोल पम्प, टोल प्लाजा पर कोहरा कम होने तक खड़ी कर दी जायेगी! इसका निर्णय क्षेत्रीय प्रबंधक स्थानीय स्थिति के अनुसार करेंगे! कोहरा छटने के बाद ही बसों का संचालन पुनः किया जायेगा! लगभग एक माह तक कोहरे के दृष्टिगत बसों की ऑनलाइन बुकिंग भी बंद कर दी गयी है! परिवहन मंत्री के निर्देश मिलने के उपरांत परिवहन निगम मुख्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान उक्त निर्णय लिया गया है!

यह सुनिश्चित कराने के लिए क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रात्रि 08ः00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक बस स्टेशनों पर कैम्प करेंगे तथा यात्रियों एवं चालक/परिचालक हेतु स्टेशनों पर ठहरने, अलाव, शौचालय, साफ-सफाई, सुरक्षा के चाक-चौबंद उपाय उपलब्ध कराएंगे! बस स्टेशनों पर स्थित कैन्टीन, स्टाल रात-दिन खुले रहेंगे! ब्रेथ एनेलाइजर से चालकों की मादक पदार्थों के सेवन की जांच भी की जायेगी! इस सम्बंध में एम0डी0 परिवहन निगम द्वारा सभी क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं!

प्रबंध निदेशक ने बताया कि बसो का संचालन पूर्व नियोजित ढंग से रात्रि8.00 बजे से प्रात:8.00 बजे तक या कोहरा खत्म होने तक  बंद किया जायेगा, जिससे किसी स्टेशन पर अत्यधिक बसें इकट्ठी न हो तथा यात्रियों को असुविधा न हो! किसी भी परिस्थिति में कोहरे की स्थिति में निगम बसों का संचालन नहीं किया जायेगा! घने कोहरे के कारण बस दुर्घटना होने पर सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बंधित अधिकारी का होगा और सम्बंधित मार्ग के सभी बसों के चालकों/परिचालकों को इस सम्बंध में शीघ्र सूचना देने की कार्यवाही की जायेगी!

 इसी प्रकार निजी बसों की दुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल सम्बंधित आरटीओ/एआरटीओ को इसकी सूचना देने साथ ही स्वयं भी मौके पर पहुंचें! उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री ने निर्देश दिये हैं कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है! पब्लिक एड्रेस सिस्टम से इसकी जानकारी यात्रियों, चालकों/परिचालकों को दी जायेगी!

( आकस्मिक सेवा पर निम्न नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता हैं! )

फोन नम्बर 0522-2239023 ई0पी0बी0एक्स0 0522-2239132, 33, 34, 35 एक्सटेंशन 223 224 225 फैक्स नं0 0522-2237230 0522-2239586

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर