24 घंटे चलेंगी बसें, UPSRTC ने वापस लिया फैसला, यात्रियों को मिलेगी राहत
( रात आठ बजे से बसों का संचालन बंद करने से हजारों यात्री परेशान हुए थे! वही डग्गामार बसों में दोगुना किराया वसूला गया!)
लखनऊ :NKB NEWS :- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने रात आठ बजे के बाद बसों के संचालन न करने का फैसला वापस ले लिया है! अब से 24 घंटे चलाई जाएंगी! हालांकि कोहरे में कम दृश्यता होने पर बसों को सुरक्षित स्थान पर रोका जाएगा, जिससे कि हादसा न हो!
अब से 24 घंटे चलाई जाएंगी! हालांकि कोहरे में कम दृश्यता होने पर बसों को सुरक्षित स्थान पर रोका जाएगा, जिससे कि हादसा न हो! क्षेत्रीय प्रबंधक गाज़ियाबाद एके सिंह का कहना है कि मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि सड़क हादसे न हों ऐसे में घना कोहरा होने पर बसों को सुरक्षित स्थान- टोल प्लाजा, होटल, ढाबा, पुलिस चौकी, बस डिपो पर रोक दिया जाए जिससे यात्री सुरक्षित रहें! पहले की तरह बसों का संचालन शुरू करने को कहा गया है, बुधवार को मुख्यालय की तरफ से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर 24 घंटे बसों का संचालन करने के लिए कहा गया है! ऐसे में अब दोबारा पहले की तरह ही संचालन शुरू कर दिया गया है! रात आठ बजे के बाद बसों में पर्याप्त यात्री होने के बाद ही बसें चलेंगी!
यूपीएसआरटीसी मुख्यालय की ओर से मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर कोहरे के कारण हो रहे हादसों को रोकने के लिए रात आठ बजे से बसों का संचालन बंद करने का निर्देश दिया गया था! मंगलवार रात आठ बजे बसों का संचालन बंद होने से अनेक डिपो पर हजारों यात्रियों को परेशान होना पड़ा था!!
