जियो का नेटवर्क फेल, शिकायतों के बावजूद निस्तारण नहीं, 5जी के चक्कर में 4जी को भूले
( उपभोक्ता अन्य नेटवर्क की तरफ कर रहे रूख, अपना जियो नम्बर दूसरे नेटवर्क में पोर्ट कराने को विवश! )
सीतापुर (उत्तर प्रदेश) : NKB NEWS:- टेलीकॉम कंपनियों में नम्बर 1 कम्पनी और सबसे तेज डेटा स्पीड का दावा करने वाली कंपनी जियो के खराब इनडोर नेटवर्क से नगरवासी पिछले 1 महीने से अधिक समय से परेशान हैं!
घरों के अंदर जियो नेटवर्क के सिग्नल बार पूरे नहीं आते हैं, जिससे उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप स्टेटस, यूट्यूब वीडियो स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉल करने में बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है!
कुछ जागरूक उपभोक्ताओं द्वारा कस्टमर केयर पर कई बार शिकायत करने के बावजूद सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिला दी जाती है, लेकिन समस्या के निस्तारण हेतु अभी तक जियो कम्पनी द्वारा कोई ठोस सार्थक कार्यवाही नहीं की गई, जिससे जियो उपभोक्ता अपने नम्बर को दूसरे नेटवर्क में पोर्ट कराने को मजबूर हैं!
वहीं कुछ जागरूक उपभोक्ता जियो के खराब इनडोर नेटवर्क की शिकायत को लेकर आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं, जिस हेतु वह जल्द से जल्द उपभोक्ता फोरम में अपनी समस्या को लेकर शिकायत दर्ज करायेंगे!
