शमशाद पिथौरागढ़ी को मिला "भारत भूषण सम्मान"




पिथौरागढ़ : NKB NEWS :- उत्तराखंडी संस्कृति "ऐपण" व चित्रकला के लिए आज मध्य प्रदेश के भोपाल में उत्तराखंडी सांस्कृतिक चित्रकार शमशाद पिथौरागढ़ी को मेजर जनरल तेजपाल सिंह रावत जी व फिल्म स्टार अरुण सौरी जी के हाथों से "भारत भूषण सम्मान" 2022-23 से सम्मानित किया गया, यह सम्मान नेशनल एंटी हरसमेंट जी भारत सरकार द्वारा नीति आयोग, आत्मनिर्भर भारत, से सर्टिफाइड है! देश के विभिन्न विभिन्न राज्यों से चुनिंदा व्यक्तियों को अपने अपने क्षेत्र में सामाजिक व सांस्कृतिक कार्य करने के लिए इस वर्ष भोपाल में भारत भूषण सम्मान का आयोजन किया गया जिसमें देश भर से जानी मानी हस्तियों ने अपने कार्य को मंच पर बताया!

उत्तराखंडी संस्कृति पर आधारित कई दशको से ऐपण व चित्रकारिता कार्य के लिए शमशाद पिथौरागढ़ी का चयन हुआ, शमशाद को यह सम्मान मिलने पर प्रदेश व, नगर पिथौरागढ़ वासियों ने खुशी जाहिर की है साथ ही कला के क्षेत्र में भी उत्साह देखने को मिला! शमशाद ने बताया कि वो उत्तराखंड की संस्कृति के लिए अंतिम क्षण तक कार्य जारी रखेंगे!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर