राकेश राठौर, नगर विकास मंत्री का समीर रिज़वी ने पुष्पमाला से किया स्वागत
राकेश राठौर, नगर विकास मंत्री का समीर रिज़वी ने पुष्पमाला से किया स्वागत
सीतापुर :NKB NEWS :- ज़िला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा समीर अहसन रिजवी ने राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राकेश राठौर गुरु से सचिवालय स्थित उनके कार्यालय पर मिलकर उनको बुके देकर ग्राम बाड़ी में रोड बनवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया!
हाल ही में ग्राम बाड़ी में एआइएम कॉलेज में शिक्षा नीति पर एक गोष्ठी आयोजित की गई थी जिस पर मुख्य अतिथि के रूप में राठौर गुरू जी, नगर विकास, शहरी समग्र विकास मंत्रालय ने प्रतिभाग किया था, वहां पर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष द्वारा कॉलेज को आने वाली मुख्य मार्ग के संबंध में एक अनुरोध किया गया था कि यहां पर बच्चे पढ़ने आते हैं और यह अल्पसंख्यक श्रेणी का कॉलेज है इसका मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त है, औऱ बच्चों को आने जाने में दिक्कत होती है!
राकेश राठौर, गुरु जी ने आश्वासन दिया था जल्द ही रोड बनवाने का प्रयास किया जायेगा, जो 1 माह के भीतर रोड बनकर तैयार हो गयी, जिसके लिए जिला अध्यक्ष ने उनके कार्यालय पहुंचकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया! गुरु जी ने आश्वासन दिया कि वह जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि हैं और सदैव जनता के हित में ही काम करेंगे कोई भी समस्या हो आप मुझे अवगत कराइए हम उसका समाधान कराने का अवश्य प्रयास करेंगे!!
