संकुल शिक्षकों को अपने विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा - काज़िम हुसैन
( हमें अपने दायित्वो के प्रति जागरूक रहकर कार्य करना चाहिए तभी सफलता मिल पाएगी -अंजू राजवंशी )
खैराबाद ( सीतापुर ) :- खैराबाद ब्लॉक के संकुल धरैंचा की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय गौरिया नवीन में सम्पन्न हुई जिसके शुभारंभ में संकुल शिक्षक काज़िम हुसैन ने तिलावते क़ुरआन पाक की तथा अंजू राजवंशी, शशी शुक्ला, रमेश चंद्र, मोहित पाण्डेय ने माँ सरस्वती पर माल्यार्पण तथा द्वीप प्रज्ज्वलित किया!
इस अवसर पर बैठक में आए सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने अपने विद्यालयों में कराए जा रहे नवाचारों के सम्बन्ध में जानकारी दी जिस पर संकुल शिक्षक मोहित पांडेय ने विस्तार से समझाया इसके उपरांत सभी ने एकेडमिक कार्यो पर चर्चा लेसन प्लान का निर्माण तथा अपने अपने विद्यालयों में कराए गए नवाचारों एवं टी एल एम का प्रदर्शन किया गया इसके अतिरिक्त एजेंडा में दिए गए सभी आठ चरणों को विस्तृत रूप से बताया गया, जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों ने विज्ञान व गणित के टी एल एम का प्रदर्शन किया गया! बैठक में मुख्य रूप से यूडायस, पी एफ एम एस, निपुण लक्ष्य, पी एम शी पर विस्तार से चर्चा की गई!
प्राथमिक विद्यालय गौरिया नवीन के प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र ने सभी का आभार व्यक्त किया संकुल शिक्षकों में काज़िम हुसैन, अंजू राजवंशी, मोहित पांडेय, वरिष्ठ शिक्षक अरविन्द मिश्रा, मोहम्मद यूसुफ तथा संकुल के सभी 23 विद्यालयों के सापेक्ष 22 विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे! इस अवसर पर संकुल शिक्षक काज़िम हुसैन ने कहा कि संकुल धरैंचा को दिसम्बर 2023 तक निपुण बनाना है!
इसके लिए हम सबको बहुत कठिन परिश्रम करना होगा जिसके लिए हमारे सभी साथी पूरी तरह से तैयार हैं जबकि संकुल शिक्षक अंजू राजवंशी ने कहा कि हमे समस्त कार्य अपने निर्धारित समय पर कर लेना चाहिए जबकि मोहित पाण्डेय ने विस्तार से सभी विन्दुओं पर चर्चा की, जनवरी 2023 माह संकुल शिक्षक मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर में आयोजित की जाएगी!
अन्त में प्राथमिक विद्यालय सोहरैया की शिक्षिका ज़किया बेगम की माता जी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रस्ताव पारित कर बैठक समाप्त कर दी गई इनकी माता का निधन 17 दिसम्बर को हुआ था!!
