22 जनवरी से हो सकती है बारिश
लखनऊ :NKB NEWS :- 28 जनवरी तक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाका पर बर्फबारी और मैदानी इलाके में बारिश देखने को मिल सकती है! 25 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा चलेगी 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है इसके साथ ही बारिश देखने को मिलेगी! मौसम विभाग दिल्ली और आसपास के इलाके में 22 जनवरी से बारिश शुरू हो सकती है! कुछ क्षेत्रों में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी! न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है!
यूपी में बारिश चेतावनी
उत्तर प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है, पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे तेज हो रहा है! राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के तापमान में गिरावट के साथ ही बारिश की स्थिति निर्मित होगी! राजधानी में मंगलवार को तेज धूप निकलने से लोगों को राहत मिल सकती है! हालांकि 28 जनवरी तक क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा! मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की स्थिति में पहाड़ों पर बर्फबारी में तेजी आएगी!
जिसमें मैदानी इलाके में बारिश की संभावना बढ़ गई है!यूपी के कई इलाके में बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान जिलों में अलर्ट जारी किया गया है!!
