अलीगढ़ नुमाइश - 29 जनवरी से शुरू होगी एग्जीबिशन
अलीगढ़ :NKB NEWS :- नुमाइश की तैयारियों एवं आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है! अलीगढ़ के गौरवशाली इतिहास एवं पारंपरिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए इसका पूरी भव्यता एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करत आयोजन कराने की तैयारी की गई है! कृषि मंडप, उद्योग मंडप, कृष्णांजलि नाट्यशाला आदि को भी सजाया जा रहा है!
अलीगढ़ की नुमाइश में इस बार स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा! खेलकूद को बढ़ावा देने वाली प्रतियोगिताएं होंगी! नुमाइश में इस बार फालतू कार्यक्रमों के ऊपर पैसा खर्च नहीं होगा!
पश्चिमी यूपी में प्रसिद्ध एवं गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल अलीगढ़ की ऐतिहासिक नुमाइश का 29 जनवरी से भव्य आयोजन होगा! राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी 22 फरवरी तक यानी 25 दिन तक चलेगी! आयोजन को भव्य बनाने के लिए नुमाइश इंतजामिया ने अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं!
नुमाइश प्रभारी एवं एडीएम सिटी मीनू राणा ने बताया कि प्रदर्शनी में स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा! खेलकूद को बढ़ावा देने वाली प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रमों को उचित मंच दिया जाएगा। नुमाइश में इस बार फालतू कार्यक्रमों के ऊपर पैसा खर्च नहीं होगा! स्तरीय कार्यक्रमों का ही आयोजन होगा!
पश्चिमी यूपी में प्रसिद्ध एवं गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल अलीगढ़ की ऐतिहासिक नुमाइश का 29 जनवरी से भव्य आयोजन होगा! राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी 22 फरवरी तक यानी 25 दिन तक चलेगी! आयोजन को भव्य बनाने के लिए नुमाइश इंतजामिया ने अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं! मंडप, कृष्णांजलि नाट्यशाला आदि को भी सजाया जा रहा हैं!!
