AMU कर्मचारी को सैलरी न मिलने से नाराज़ नॉन टीचिंग स्टाफ ने काली पट्टी बांधकर की ड्यूटी
अलीगढ़ :NKB NEWS :- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के करीब 1559 अस्थाई कर्मचारियों की दिसंबर की सैलरी नहीं मिली है! हालांकि, इन कर्मियों का एक्सटेंशन 6 माह के लिए बढ़ा दिया गया है, लेकिन तनख्वाह न मिलने से उनके सामने रोजमर्रा की चीजों के लिए दिक्कत आ रही है! सर्दी के बीच पिछले कई दिनों से यह दैनिक एवं अस्थाई कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं!
अपना विरोध दर्ज करने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अस्थायी कर्मचारी वेतन और स्थायीकरण की मांग के साथ 9 जनवri को काली पट्टी बांधकर ड्यूटी पर पहुंचे हैं! उन्हें अभी तक दिसंबर का वेतन नहीं मिला है और वह स्थायीकरण की भी मांग कर रहे हैं!
इन कर्मचारियों को हर महीने लगभग 14,000 से लेकर 60,000 तक वेतन मिलता है! जिसे लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन भी UGC के संपर्क में है! बताया जा रहा है कि जल्द से जल्द इन लोगों की दिसंबर माह की तनख्वाह देने का प्रयास जारी है! जब तक सैलरी नहीं मिलेगी तब तक कर्मचारी लगातार किसी ना किसी शक्ल में प्रदर्शन करते रहेंगे! हालांकि, कर्मचारियों ने अभी पर ड्यूटी पर किसी भी तरह का काम बाधित नहीं किया है!
अपना विरोध दर्ज करने के लिए यूनिवर्सिटी के अस्थायी कर्मचारी वेतन और स्थायीकरण की मांग के साथ सोमवार को काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं! कमर्चारियों ने रविवार को इतिहासकार एमरेट्स प्रोफेसर इरफान हबीब से मुलाकात की है! उनका कहना है कि वे अगले 2 दिन तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे! उन्हें अभी तक दिसंबर का वेतन नहीं मिला है और वह स्थायीकरण की भी मांग कर रहे हैं!!
