पुलिस की गजब की इंसानियत, गरीब की बंद पड़ी दुकान को चौकी इंचार्ज ने खुलवा कर की बड़ी मदद
पुलिस की गजब की इंसानियत, गरीब की बंद पड़ी दुकान को चौकी इंचार्ज ने खुलवा कर की बड़ी मदद
डलमऊ (रायबरेली):NKB NEWS- पुलिस में बहुत सारे अफसर और मुलाज़िम ऐसे भी हैं जो अपनी बढ़िया कार्यशैली के चलते समाज में एक अलग पहचान बना रहे हैं! ऐसे लोगों में चौकी इंचार्ज अनिल यादव है, जो पिछले काफी समय से जरूरतमंद परिवारों की मदद करते रहते हैं! कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाली खाकी संवेदनशीलता से भरी हो तो फिर क्या कहने वर्दी वालों में अगर यह भाव आ जाए तो फिर समाज का कायाकल्प होने में देर न लगे!
यूपी पुलिस के अमानवीय चेहरे के कई मामले आपने देखे होंगे लेकिन गदागंज थाने के मखदुमपुर चौकी इंचार्ज अनिल यादव की जिंदादिली और मानवीय चेहरा भी देखने को मिला है! पुलिस के इस मानवीय चेहरे में हमेशा कठोर दिखने वाली पुलिस जज्बाती व संवेदनशील दिखी एक ऐसा चेहरा देखने को मिला मखदुमपुर चौकी इंचार्ज के द्वारा जो चौकी पर न्याय के लिए आए गरीब ने आपबीती सुनाई दरसल परिवारिक विवाद में मखदुमपुर चौकी पर पप्पू उर्फ राजेश पूरे गडरिया मजरे सुदामापुर के रहने वाले हैं, जो परिवारिक विवाद में पुलिस के पास न्याय के लिए पहुंचे थे चौकी इंचार्ज द्वारा जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपनी दशा चौकी इंचार्ज को सुना डाली! गरीब ने बताया कि मैं लाजवाब स्वीट के नाम से मिठाई की दुकान पवारन पुरवा के पास चलाता हूं, जो लगभग 3 माह से बंद पड़ी है! चौकी इंचार्ज ने इसका कारण पूछा तो गरीब ने बताया कि पत्नी और पुत्र बीमार है और मैं आर्थिक रूप से कमजोर हूं इसलिए मेरी दुकान बंद पड़ी है और मेरी हालत बहुत ख़राब है!
गरीब की पीड़ा सुनकर चौकी इंचार्ज ने चौकी पर ही अपने स्टाफ के साथ मिलकर गरीब की पांच हजार रुपये की मदद कर इंसानियत का जीता जागता उदाहरण पेश किया! पुलिस के इस सराहनीय कार्य की चर्चा चारों तरफ हो रही है!
”परहित सरिस धर्म नहिं भाई, पर पीड़ा सम नहिं अघमाई,, 'परहित' अर्थात् परोपकार को मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म बताया है! वहीं दूसरी ओर दूसरों को कष्ट पहुँचाने से बड़ा कोई अधर्म नहीं है! गोस्वामी तुलसीदास कि यह चौपाई स्थानीय चौकी इंचार्ज अनिल यादव पर बड़ी सटीक बैठती है!!
