विवादों में रहने वाले सीएससी अधीक्षक मिश्रिख ने फिर कराई स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी!



( सांसद प्रतिनिधि का जन्मदिन मिश्रिख सीएससी अधीक्षक ऑफिस टेबल पर केक काटकर मनाया गया! )

 

( चन्द्रशेखर की विशेष रिपोर्ट)

मिश्रिख ( सीतापुर ):- लोकसभा क्षेत्र के सांसद अशोक कुमार रावत के प्रतिनिधि राजकुमार सोनी का जन्मदिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ऑफिस में सीएससी अधीक्षक की टेबल पर केक काटकर मनाया गया! पिछले कई महीनों से विवादों में रहने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख डॉक्टर अधीक्षक आशीष सिंह, फिर से चारों तरफ फजीहत हो रही है!

 उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार की मनसा सबका साथ सबका विकास के स्लोगन पर काम करने वाले क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद की धूमिल कर रहे स्थानीय कार्यकर्ता जबसे सोशल मीडिया पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सांसद प्रतिनिधि का जन्मदिन बनाए जाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं तब से लगातार स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी हो रही है!

सूत्रों की माने तो सीएससी अधीक्षक डॉ आशीष सिंह कई तरह के आरोप लगते रहते हैं अवैध क्लीनिंग संचालकों को संरक्षण  अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति मर्यादाहीन व्यवहार करना और अन्य कई स्रोतों से अवैध धन उगाही करने मामले भी सामने आ चुके हैं लेकिन अब देखना यह है इस पूरे घटना में अधिकारी क्या कार्यवाही करेंगे!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर