निर्भीक एवं निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए - डा नीरज त्रिपाठी



सीतापुर :NKB NEWS :- यशोदा


कन्या महाविद्यालय, मिश्रिख में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय की उप प्राचार्य डा नीरज त्रिपाठी द्वारा महाविद्यालय परिवार के सभी कर्मचारियों एवं छात्रों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई!

 इस अवसर पर उप प्राचार्य द्वारा सभी छात्रों एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्यों को अपना मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया, उन्होंने बताया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और इस लोकतांत्रिक देश में जितने भी मतदाता हैं उनको निर्भीक एवं निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, कार्यक्रम में सबको अपना मताधिकार का निर्भीक रुप से प्रयोग करने हेतु मतदान करने की शपथ दिलाई गई!

कार्यक्रम मे डाo सबा अज़ीज़ फ़ातिमा, डाo रचना भारतीय, डा ज्योति, प्रमोद वैश्य, ममता, मयंक सहित दर्ज़नो छात्राओं ने प्रतिभाग किया!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर