मौलाना अनवार की अंतिम विदाई में हज़ारों का जनसैलाब



बिसवां ( सीतापुर ) :- बिसवां मोहल्ला मियां गंज निवासी समाज सेवी व वरिष्ठ सपा नेता मौलाना अनवार हुसैन दरी का 62 वर्ष की आयु में उनके निज निवास पर बुधवार का की शाम करीब 7 बजे निधन हो गया! दो दिनों से उनकी तबियत कुछ दिनों से खराब चल रही थी! उनको सांस लेने में तकलीफ़ हो रही थी!

 उनके निधन की खबर सुनकर बिसवां ही नही पूरे सीतापुर में शोक की लहर दौ गयी! उनके आखरी दीदार के लिए लोगों भारी हुजूम उमड़ पड़ा, गमगीन माहौल में उनकी नमाज जनाज़ा बाद नमाज ज़ोहर मेला हजरज़ गुलज़ार शाह ग्राउंड में उनके बेटे मौलाना फैजान हुसैन कादरी ने पढ़ाई इसके बाद उनके परिवारिक कब्रिस्तान ह० गुलज़ारशाह में उनको सुपुर्द ए खाक किया गया! उनके जनाजे में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए!

 मौलाना अनवार हुसैन कादरी आलीमेंदीन के साथ-साथ एक बेहतर वक्ता व समाज सेवी भी थे, और नगर पालिका बिसवां से सभासद भी रह चुके थे! उनके निधन से बिसवां को अपूर्ण क्षति हुई है! जिसको कोई दूसरा पूर्ण नहीं कर सकता हैं,  मौलाना अनवार गरीबों मज़दूरों की आवाज़ को हमेशा बुलंद करते थे! सियासत में भी उनका बोलबाला था!

 उनके जनाज़े में शामिल होने विधायक निर्मल वर्मा, एमएलसी जासमीर अंसारी, विधायक अनिल कुमार वर्मा, पूर्व मंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, पूर्व एमएलसी राकेश सिंह, पूर्व विधायक रामपाल यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष सपा शमीम कौसर सिद्दीकी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिसवां अनिल कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज कृष्ण कुमार, मोहम्मद अय्यूब कुरैशी, फारुख कुरेशी, कयूम कुरेशी, बदर मियां, शब्बीर नेता, हाजी अशरफ, अली नूर नेता, उबेद बदर, नय्यर सकेब तथा इसके अलावा कस्बे के अनेक सम्भ्रांत लोग शामिल हुए!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर