दिल के मरीज़ो के लिए इस बार की ठण्ड जानलेवा!
( कानपुर में बीते दो दिन में कार्डियोलॉजी में 40 से ज्यादा मरीजों की हुई मौत )
लखनऊ : NKB NEWS :- भीषण ठंड में हार्ट और ब्रेन अटैक (Heart Attack & Brain Stroke) का खतरा बढ़ता ही जा रहा है! इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते दो दिन में कार्डियोलॉजी में 40 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई!
कार्डियोलॉजी के निदेशक विनय कृष्णा का कहना है कि 2 दिन में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, इनमें से 15 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई, वहीं 25 लोगों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया!
PGI,KGMU और लोहिया संस्थान के सभी बेड फुल, अस्पतालों में लगातार बढ़ रहे हैं दिल के मरीज, सभी अस्पतालों के ICU में सभी बेड हो चुके हैं फुल, PGI KGMU लोहिया में लगातार आ रहे हार्ट अटैक के मरीज!
दोनों अस्पतालों में हार्ट अटैक के 25 मरीज आ रहे हैं रोज़ाना, तेज ठंड पढ़ने से बढ़ रहे हैं दिल के मरीजों में दिक्कत, पीजीआई में दिल के मरीजों के बेड हुए फुल, KGMU में 80 बेड का ICU भरा, लोहिया में भी 23 बेड का आईसीयू हो चुका है फुल!
- बाहर मफलर से कान बांधकर निकलें, दस्ताने पहनें।
- जूते-मोजे पहनकर निकलें।
- तला-भुना, गरिष्ठ भोजन न करें।
- शराब, धूम्रपान और दूसरे नशीले पदार्थों का सेवन न करें।
- रात को ब्लोअर चलाकर न सोएं, कमरा बंद करने के साथ ही ब्लोअर बंद कर लें।
01 जनवरी: हार्ट अटैक से दो, ब्रेन अटैक से एक मौत
02 जनवरी: हार्ट अटैक से 11, ब्रेन अटैक से दो मौत
03 जनवरी: हार्ट अटैक से 10, ब्रेन अटैक से तीन मौत
04 जनवरी: हार्ट अटैक से 11, ब्रेन अटैक से चार मौत
05 जनवरी: हार्ट अटैक से 22, ब्रेन अटैक से तीन मौत
06 जनवरी: हार्ट अटैक से 18 रोगियों की मौत हो हुई
07 जनवरी: हार्ट अटैक से 14, ब्रेन अटैक से चार मौत! (विभिन्न मीडिया श्रोत से प्राप्त जानकारी पर आधारित)

