एसआर स्कूल छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, हाॅस्टल में रहकर कर रही थी पढ़ाई





( छात्रा खाना खाकर टहल रही थी, तभी वह बेहोश होकर गिर गई! छात्रा को अस्पताल ले जाया गया! जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया! )


लखनऊ :NKB NEWS :- राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में स्थित एसआर स्कूल के हॉस्टल में रहने वाली छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है! छात्रा मूल रूप से जालौन की रहने वाली थी! स्कूल के हॉस्टल में रहकर 8वीं क्लास में पढ़ाई करती थी!

 शुक्रवार रात को जब वह खाना खाने के बाद ग्राउंड फ्लोर में टहल रही थी, उसी दौरान वो बेहोश होकर गिर गई! आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया! जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया! छात्रा की मौत के बाद से हॉस्टल के बच्चों में दहशत का माहौल है! छात्रा लीवर की बीमारी से थी ग्रसित, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है! बेटी की मौत की खबर सुनते ही पिता जशराम राठौर भी पहुंच गए हैं!

 इंस्पेक्टर ब्रजेश तिवारी ने बताया कि छात्रा का पहले से लीवर का इलाज चल रहा था! साथ ही उसे फीवर भी था! देर शाम रोजाना की तरह कई बच्चियां खाना खाने के बाद टहल रही थीं! इस दौरान प्रिया अचानक बेहोश हो गई थी! अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया! फिलहाल परिजन आ गए हैं उन्होंने कोई शिकायत पत्र नहीं दिया है! पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह पता चल पाएगी!

घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन और कोई भी छात्रा इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है! सभी का कहना है कि छात्रा ठीक थी, अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हुई! पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है, तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर