शिक्षक अपनी डयूटी ईमानदारी और सक्रियता से करें, लापरवाही या शिथिलता स्वीकार नहीं होगी - आराधना अवस्थी, खण्ड शिक्षा अधिकारी
( माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद की बोर्ड परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षक के पद पर लगी ड्यूटी )
खैराबाद (सीतापुर ): NKB NEWS :- बेसिक शिक्षा विभाग खैराबाद ब्लॉक मुखिया खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आराधना अवस्थी ने बताया कि 16 फ़रवरी 2023 से माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद की हाई स्कूल तथा इंटर मीडिएट की परीक्षाएं प्रारम्भ हो रही हैं, सकुशल परीक्षा संचालन के लिए जितने शिक्षकों की मांग ज़िला विद्यालय निरीक्षक सीतापुर द्वारा की गई थी वो उपलब्ध करा दिए गए हैं, ताकि कोई ब्यवधान न उतपन्न हो!
इस क्रम में श्रीमती अवस्थी ने सख़्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि ब्लॉक खैराबाद के जिन शिक्षकों, शिक्षिकाओं, शिक्षा मित्र, अनुदेशकों की जिन जिन परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी लगाई गई है, वो प्रत्येक दशा में कल 15 फरवरी को अपने विद्यालय से कार्य मुक्त होकर उक्त परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं, यदि इसमे किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो वो क्षम्य न होगी बल्कि उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी!जिसका समस्त उत्तरदायित्व स्वयं शिक्षक पर होगा!!
