स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद से की कोर्ट मैरिज
स्वरा भास्कर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है! जिसमें उन्होंने प्यार से लेकर शादी तक की जर्नी दिखाई है! हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग जहां शॉक हैं वहीं फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं! वहीं, उनके पति के बारे में पूछ रहे हैं! बता दें कि दस्तावेज के मुताबिक दोनों ने 6 जनवरी 2023 को मुंबई में शादी की थी! स्वरा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कोर्ट मैरिज से जुड़े दस्तावेज भी हैं!
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपनी शादी का खुलासा करके हर किसी को झटका दे दिया है! उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने 40 दिनों पहले कोर्ट मैरिज की थी! ऐसे में हर कोई अब ये जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर स्वरा ने किससे शादी रचाई है! साथ ही, उनके पति पॉलिटिशियन फहद अहमद कौन हैं.? तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं फहद जिन्हें लंबे वक्त से डेट कर रही थी स्वरा भास्कर.?
यही नहीं, इसके बाद वो जुलाई साल 2022 में वो अबू आसिम आज़मी और रईस शेख की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए! आपको ये बात जानकर काफी हैरानी होगी कि स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद जेल भी जा चुके हैं! इसका एक वीडियो फहद ने अपने इंस्टा पर पोस्ट कर उसके साथ एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा था! जो अब वायरल हो रहा है! खबरों के मुताबिक, फिलहाल दोनों ने कोर्ट मैरिज की है! अब अगले महीने पूरे रीति-रिवाजों के साथ दोनों सात फेरे लेंगे! हालांकि, कपल की सगाई हो चुकी है!
बात करें फहद की तो फहद अहमद समाजवादी पार्टी की युवा इकाई के महाराष्ट्र और मुंबई के अध्यक्ष हैं! फरवरी साल 1992 को जन्में फहद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं! उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यानी AMU से अपनी पढ़ाई पूरी की है! फिर एमफिल के लिए उन्होंने टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस का रुख किया! यहीं, उन्होंने राजनीति की दुनिया में भी कदम रखा! फहद ने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस स्टूडेंट यूनियन के महासचिव के रूप में भी काम किया!!






