उत्तर प्रदेश परिवहन निगम व मीडिया इलेवन के मध्य एक क्रिकेट मैत्री मैच खेला गया
(मैन आफ द मैच बनें योगेंद्र सेठ, बेस्ट बॉलर रहे प्रवीण राय)
(योगेन्द्र सेठ की धुआंधार पारी की बदौलत परिवहन निगम बना विजेता)
लखनऊ :NKB NEWS :- आज कॉल्विन तालुकेदार कालेज के क्रिकेट ग्राउंड पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम व मीडिया इलेवन के मध्य एक क्रिकेट मैत्री मैच खेला गया! मैच का शुभारंभ उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए किया! इस अवसर पर प्रबंध निदेशक ने कहा खेल हमारे अंदर एक ऊर्जा का संचार करता है! इस मैच में मीडिया इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर की समाप्ति पर 9 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए, मीडिया 11की तरफ से पंकज पाण्डेय ने सर्वाधिक 27 रन बनाये!
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की तरफ से पंकज श्रीवास्तव ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट तथा योगेन्द्र सेठ ने 4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिये, जवाब में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की टीम ने 3 विकेट खोकर 16 ओवर में 115 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया! उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की तरफ से अबू तैयब ने सर्वाधिक 31 रन का योगदान दिया! अमरनाथ सहाय ने 27 रन व योगेंद्र सेठ ने मात्र 13 गेंदों पर 23 रनों की नाबाद पारी खेली!
पुरस्कार वितरण उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के वित्त नियंत्रक - संजय सिंह द्वारा किया गया! इस मैच में मैन आफ द मैच का पुरस्कार योगेंद्र सेठ को मिला! बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार अबू तैयब को चुना गया । बेस्ट बॉलर मीडिया 11 के श्री प्रवीण राय रहे! शानदार विकेटकीपिंग के लिए बेस्ट विकेटकीपर का खिताब संजय सिंह को मिला! इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए वित्त नियंत्रक संजय सिंह ने सभी को फिट रहने की सलाह दी!
उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने कहां कि इस तरह के मैच होने से फिटनेस के साथ ही मनोरंजन भी होता है और आपसी सौहार्द भी बढ़ता है!
इस मैच के दौरान उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के पूर्व खिलाड़ी शशिकांत सिंह, जाफर मेहंदी, वरिष्ठ पत्रकार मनीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे! इस अवसर पर गोपाल दयाल व मतीन अहमद सहित अनेक अधिकारी गण उपस्थित रहे!!

