खुद ही ज़लील होते रहते हो…विवेक अग्निहोत्री - केआरके






( विवेक अग्निहोत्री ने कई साल पहले जी सिने अवॉर्ड्स को स्वांग बताया था, लेकिन अब उन्होंने इसका आभार व्यक्त किया है!)

नई दिल्ली :- विवेक अग्निहोत्री का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने Zee Cine Awards को स्वांग बताया था! इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि इस अवॉर्ड को बैन कर देना चाहिए! लेकिन अब ये अवॉर्ड मिलने पर अग्निहोत्री ने इस अवॉर्ड का आभार व्यक्त किया है! इसी को लेकर केआरके ने कहा है कि विवेक अग्निहोत्री को अपनी बात पर टिके रहना चाहिए!

विवेक अग्निहोत्री का ट्विटर साल 2022 की सबसे चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को जी सिने अवॉर्ड्स 2023 से नवाजा गया है! फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एक्टर समेत बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल के लिए अवॉर्ड दिया गया है! अवॉर्ड के साथ तस्वीर शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है! जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है! फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान ने भी अग्निहोत्री पर तंज कसा है!

विवेक अग्निहोत्री का पुराना ट्वीट -

विवेक अग्निहोत्री ने कई सालों पहले अपने ट्वीट में लिखा था,”जी सिने अवॉर्ड स्वांग है और कुछ भी नहीं! ऐसे प्रचार करने वाले अवॉर्ड को बैन करने का प्रावधान होना चाहिए! वहीं अब उन्होंने अवॉर्ड की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है,”घोषणा और आभार: लोगों की फिल्म #TheKashmirFiles ने #ZeeCineAwards2023 में बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का अवॉर्ड जीता है! हम यह अवॉर्ड शहीद संजय शर्मा को डेडिकेट करते हैं जिन्होंने कल कश्मीर में धार्मिक आतंकवाद के लिए अपनी जान की आहुति दे दी!

केआरके ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर का नया और पुराना ट्वीट शेयर करते हुए लिखा,”भाई विवेक अग्निहोत्री कम से कम एक बार तो अपनी बात पर टिके रहो। खुद ही जलील होते रहते हो! केआरके के ट्वीट पर अन्य लोग भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिनमें से कुछ यूजर्स केआरके की खिंचाई कर रहे हैं!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर