परफ्यूम डे
परफ्यूम डे हर साल 17 फरवरी के दिन सेलिब्रेट किया जाता है! परफ्यूम डे के इतिहास के बारे में निश्चित तौर पर कोई खास जानकारी तो नहीं है कि इसे किसने और कब से शुरू किया! मगर, आमतौर पर लोग एक-दूसरे के परफ्यूम देकर इसे सेलिब्रेट करते हैं! वेलेंटाइन डे के बाद 15 फरवरी को किक डे और 16 फरवरी को स्लैप डे मनाया जाता है, जिसके उलट परफ्यूम डे प्रेम प्रकट करने का सकारात्मकता भरा दिन होता है! इस दिन आप अपने पार्टनर की पसंद का परफ्यूम उसे गिफ्ट कर सकते हैं!
कुछ लोग इंटरनेशनल फ्रेंगरेंस डे और परफ्यूम डे को लेकर भ्रम में पड़ जाते हैं! बता दें कि जहां परफ्यूम डे को 17 फरवरी को मनाया जाता है, वहीं इंटरनेशनल फ्रेंगरेंस डे को 21 मार्च को दुनियाभर में मनाया जाता है! दरअसल, इस दिन दुनियाभर के फ्रेगरेंस रिटेलर्स अपने ब्रांड की प्रमोशन और सोशल मीडिया कैंपेन चलाते हैं!
परफ्यूम डे कैसे मनाएं:-
परफ्यूम डे सेलिब्रेशन बड़े पैमाने पर या छोटे पैमाने पर आप जैसे चाहें मना सकते हैं! यह सब आपकी प्लानिंग और क्रिएटिविटी पर निर्भर करता है! इस दिन को आप बहुत ही रोमांटिक तरीके से भी मना सकते है!
एक अंधविश्वास भी जुड़ा है :-
हालांकि, परफ्यूम के साथ एक अंधविश्वास भी जुड़ा हुआ है! माना जाता है कि गिफ्ट करने के लिए यह एक अच्छा उपहार साबित नहीं होता है! कुछ लोगों का मानना है कि अगर कोई अपने प्रिय व्यक्ति को सेंट, परफ्यूम या डियो आदि भेंट करता है, तो इससे उनके बीच झगड़े होते हैं! हालांकि, यह एक अंधविश्वास है और कुछ लोग सच में इन बातों को मानते हैं!!

