उच्च शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर लुआक्टा का धरना जारी



लखनऊ : NKB NEWS :-  विश्विद्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों और निदेशक उच्च शिक्षा के आदेश को दरकिनार करते हुए नारी शिक्षा निकेतन डिग्री कॉलेज की शिक्षिकाओं के उत्पीड़न को संज्ञान मे न लेने एवम समाधान न करने के कारण विरोध में लुआक्टा द्वारा क्षेत्रीय उच्च अधिकारी कार्यालय में शुरू किया गया! लुआक्टा ने अपने साथियों से आन्दोलन को जारी रखने की अपील की,कॉलेज में चल रहे हैं धरने को देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूले!!

नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय, लखनऊ के शिक्षक, शिक्षकाओं के उत्पीड़न की समस्या को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) का मंगलवार देर शाम से क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, लखनऊ के कार्यालय पर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन आधी रात के बाद भी जारी है!

लुआक्टा अध्यक्ष का कहना है कि जिस प्रदेश में नारी सशक्तिकरण की बात हो रही है वहां महिला शिक्षक साथी अपने हक की लड़ाई के लिए रात के धरने पर बैठी हैं! धरने में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा भी देर रात शामिल हुईं! लुआक्टा दो महीने से कॉलेज में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वेतन न मिलने व अन्य समस्याओं को लेकर निर्णायक विरोध प्रदर्शन कर रहा है!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर