KIA कार में लगी आग, गांव में मची अफरातफरी





जौनपुर : NKB NEWS :- गांव गाभिरन थाना अंतर्गत थाना खुटहन में खड़ी कार में अचानक से आग लग गई, जिससे गांव में अफरा- तफरी मच गई! जिसके बाद आनन- फानन में स्थानीय लोगों ने सुझबुझ दिखाई और पानी की मदद से आग पर काबू पाया! फिलहाल, कार में आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है!

KIA सेल्टोस कार ईंटीकोक टेक्निकल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड (मेराज अहमद खान) ने दो वर्ष (2सितम्बर 2020) पूर्व SELTOS D1.5 6MT HTX (UP32 LP 9934) को खरीदा था, मेराज अहमद खान लखनऊ से अपने पैतृक गाँव गभिरन, थाना-खुटहन ज़िला जौनपुर आए हुए थे! कार को खड़ा किये हुए दस मिनट बाद ही अचानक कार के अगले हिस्से में लग गयी आग, धू धू कर लगी इस आग को देखकर मौजूद लोग हतप्रभ हो गए, गाँव वाले बड़ी मुश्किल से आग को बुझा पाए, खड़ी कार में लगी आग से कोई जान की हानि तो नहीं हुई! लेकिन खड़ी कार में यूँ आग का लग जाना KIA कार कंपनी के सेफ़्टी फीचर पर बड़ा सवालिया निशान लगाता है! अगर आग दस मिनट पहले घटित होती, तो कोई बड़ी जान की हानि की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता है! मौजूद लोगों का अनुमान है कि वॉयरिंग अथवा बैटरी की शार्ट सर्किट से आग लगी होगी!

वही KIA कार कंपनी के सेफ़्टी फीचर पर खड़े हुए बड़े सवालिया निशान है! चलती कार में यदि लग जाती आग औऱ जान की होती हानि तो कौन होता ज़िम्मेदार.? एक बड़ा सवाल!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर