हांगकांग इन्फ्लुएंजा का बढ़ रहा प्रकोप, बच्चे औऱ बुज़ुर्ग हो रहे हैं परेशान
( गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को रहना होगा अधिक सतर्क, 18 साल तक के बच्चों व 65 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए ज्यादा सावधानी जरूरी! )
लखनऊ :NKB NEWS :- हांगकांग इन्फ्लुएंजा (एच३एन2) से छोटे बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है! दरअसल यही लोग इस इन्फ्लुएंजा के सॉफ्ट टारगेट हैं!
छह माह से 8 साल तक के बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र वालों को ज्यादा सतर्कता बरतने को कहा है! इन लोगों को उच्च जोखिम समूह में शामिल करते हुए इनका टीकाकरण कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं! इन्फ्लुएंजा के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है!
विभाग इसे ज्यादा घातक नहीं मान रहा है! इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिलों को अलर्ट जरूर कर दिया है! सरकारी अस्पतालों में इन्फ्लुएंजा के मरीजों के इलाज के पर्याप्त इंतजाम रखने के निर्देश दिए गए हैं!
सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, गले में खराश आदि लक्षण वाले मरीजों को घर में ही आइसोलेशन में रहने को कहा गया है! जबकि सीने में दर्द, सांस फूलने, रक्तचाप का कम होना, कफ में खून आने, नाखूनों के नीले पड़ने की स्थिति में तत्काल जांच कराने और अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी गई है!!
