बिजली हड़ताल- ऊंट के मूँह मे जीरा साबित हो रही है ज़िलाधिकारी की वैकल्पिक व्यवस्था
सीतापुर:- विद्युतकर्मियों की हड़ताल के चलते, हुसैनगंज पावर हाउस से सिटी स्टेशन उपकेंद्र को आयी विद्युत लाइन की आपूर्ति बन्द है, सिटी स्टेशन उपकेन्द्र के सभी कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के बाद से यहां पर एक नायब तहसीलदार और एक अप्रेंटिस करने वाले लड़के को ड्यूटी पर लगाया गया है, टेक्निकल ज्ञान न होने के करण दोनों असहाय से बैठे हुए हैं, मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार ने बताया कि हुसैनगंज से आयी 33 की लाइन मे फाल्ट आने से आपूर्ति बाधित है, हड़ताल के कारण कोई भी विद्युत कर्मी बनाने के लिए नहीं है, जिलाधिकारी द्वारा की गई वैकल्पिक व्यवस्था मे लगाई गई टीम केवल सिटी वन फीडर ही देख रही है, डीएम साहब के स्पष्ट आदेश हैं कि सिटी वन की आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए, बाकी कोई लाइन चले या न चले!
उल्लेखनीय है कि अधिकांश अधिकारियों और मंत्रियों सहित भाजपा जिलाध्यक्ष का आवास भी सिटी वन की लाइन पर है!
ज्ञात रहे है बिजली ना आने से शहर के बड़े क्षेत्र की आबादी को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा, लेकिन जिला प्रशासन कान मे तेल डाल कर सो रहा है!
ड्यूटी कर नायब तहसीलदार की मानें तो कल 19 मार्च की रात हड़ताल खत्म होने की सम्भावना है, इसके बाद 20 मार्च को ही कज़ियारा और श्यामनाथ फीडर की विद्युत व्यवस्था बहाल हो सकती है!!
