अतीक और अशरफ किस केस में लाए जा रहे है प्रयागराज!




लखनऊ :- बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल उर्फ कृष्ण कुमार का 2006 में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ ने अपहरण करा लिया था!

आरोप है की उमेश पाल को अपने पक्ष में गवाही देने के लिए मारा-पीटा गया था और पक्ष में गवाही न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी! गवाही न देने के लिए उमेश पाल से जबरन हलफनामा ले लिया गया था! इसके बाद एक साल बाद  उमेश पाल ने 2007 में अपने अपहरण का मुकदमा धूमन गंज थाने में  दर्ज कराया था!

 पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ ये केस दर्ज कराया गया था, तभी से यह केस चल रहा है! उमेश पाल इसकी जोरदार और नियमित पैरवी कर रहे थे!

 इस अपहरण के मुकदमे की पैरवी से लौटते समय 24 फरवरी को शाम 4:46 पर उमेश पाल की उनके घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां और बम बरसाकर हत्या कर दी गई थी! इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 16 मार्च तक केस की सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया था!

 लेकिन  हत्या से पहले इस केस में उमेश पाल की गवाही हो चुकी थी! बचाव पक्ष का बयान दर्ज होना था! अब बचाव पक्ष की भी कोर्ट ने दलीलें सुन ली हैं! इसी आधार पर माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को इस केस में सजा मिलना लगभग तय माना जा रहा है!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर