"लेटेस्ट स्टोर" में ब्रांड और नॉनब्रांड पर शानदार सेल का ऑफर


लखनऊ :NKB NEWS:- रमज़ान औऱ नवरात्रि की शॉपिंग के लिए 'लेटेस्ट स्टोर' पर बंपर सेल लगी हुई है! लखनऊ वालो की शॉपिंग के लिए खास इंतजाम किए गए हैं! यहां 20 से 50 पर्सेंट तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है! इसके साथ ही कई सामानों पर फ्री होम डिलिवरी की भी सुविधा दी जा रही हैं!

 'LETES STORE SURPLUS' पिकनिक स्पॉट रॉड









खुर्रम नगर, लखनऊ में बंपर ऑफ़र के बाद से मची धूम! कपड़ों, जूतों, लाइफ स्टाइल आयटम, एसेसरीज, बैग पर शॉपिंग का लाभ लेकर आकर्षक छूट पर अपनी पसंद की खरीदारी का फायदा उठाएं! नवरात्रि औऱ रमज़ान के लिए विशेष छूट ऑफर लांच कर दिया गया हैं, ताकि अब आप नया कलेक्शन ला सकें!

कपड़ों और लाइफ स्टाइल के सभी ब्रांड्स पर इस समय 20 प्रतिशत से 50 प्रतिशत की छूट है! कॉलेज स्टूडेंट्स और ऑफिस औऱ लड़कियों के लिए शॉपिंग का मुफीद समय है! पर्स, हैंडबैग, क्लच, टॉप, ट्राउजर, पेंट्स, जैकेट, टीशर्ट, फुटवियर्स पर छूट का लाभ मिल रहा है! कोई भी मनपसंद सामान खरीदें और छूट पाएं! नाइक, रीबॉक, लोटो, लिवाइस, न्यूमेरो, कॉटन काउंटी, एलिन सोली, वुडलैंड, ली, स्पार्की, पैंटालून जैसे सभी ब्रांड्स पर विशेष छूट है!

कैश की नहीं है झंझट -

कैश के लेन देन से निपटने के लिए कैशलेस को बढ़ावा दिया गया हैं, इसी वजह से कैश की ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी! पेटीएम सहित कई अन्य ई-वॉलेट से पेमेंट की सुविधा उपलब्ध हैं! इसके साथ ही डेबिट-क्रेडिट कार्ड से भी भुगतान की सुविधा ग्राहकों को दी जा रही है!

ईद तक रेडीमेड गारमेंट्स पर 20 से 50 पर्सेंट तक का डिस्काउंट का विशेष ऑफर दिया जा रहा है!!

प्रोपराइटर- आदिल इक़बाल

+91 88583 08828

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर