भारतीय स्टार बॉक्सर निकहत ज़रीन ने बॉक्सिंग विश्व कप में लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया











भारतीय महिला बॉक्सर निकहत ज़रीन ने गुरुवार को इतिहास रच दिया! उन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है! 52 किग्रा. कैटेगरी में निकहत ने थाईलैंड की जिटपॉन्ग जुटामस को 5-0 से करारी शिकस्त दी!

एमसी मेरी कॉम ने एक बार गुस्से से पूछा था, ‘निकहत जरीन कौन है?’ निकहत ने 2022 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इस सवाल का जवाब दिया!

निकहत का जन्म 14 जून 1996 को तेलंगाना के निजामाबाद में हुआ था! उनके पिता मुहम्मद जमील अहमद और माता परवीन सुल्ताना हैं! निकहत ने 13 साल की उम्र में ही बाक्सिंग ग्लव्स थाम लिए थे! निकहत की लीजेंड एमसी मैरीकाम से कई बार भिड़ंत भी हुई है!

निकहत ने करियर का पहला मेडल 2010 में नेशनल सब जूनियर मीट में जीता था! इसके अगले साल ही 15 साल की उम्र में निकहत ने देश को इंटरनेशनल गोल्ड मेडल दिलाया था! उन्होंने तुर्की में 2011 महिला जूनियर और यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फ्लाइवेट में स्वर्ण जीता था!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर