40' डिग्री तापमान में बिजली समस्या से झूझ रहे कज़ियारा फीडर के उपभोक्ता
( हिलाल अख्तर की रिपोर्ट)
( ट्रांसफार्मर बदलने मे भी बड़ा गेम खेल गए बिजली अधिकारी, स्वीकृत हुआ 10 एमवीए का लगा दिया 8 एमवीए का! )
सीतापुर :NKB NEWS:- भीषण गर्मी के दौरान भी गर्मी से राहत देने वाली बिजली भी इन दिनों काफी रुला रही है! शहर से लेकर में बिजली की अघोषित कटौती से आम जनमानस काफी बेहाल है! इन दिनों जहां सूर्य देवता अपने रिकॉर्ड स्तर की गर्मी पर है तो वहीं बिजली विभाग भी अब लोगों को रुलाने में लगा हुआ है! दिन से लेकर रात तक ट्रिपिंग, ट्रांसफार्मर का जलना और खराब तारों के टूटने की शिकायतों पर घंटों लाइट गोल रहती, अघोषित कटौती से इन्वर्टर सेवाएं भी धोखा दे जाती है! वहीं बिजली विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारी अधिक लोड के चलते ट्रांफॉर्मेर फूंकने का राग अलापते है!
सिटी स्टेशन उप केन्द्र से संचालित कज़ियारा फीडर के विद्युत उपभोक्ताओं को इस समय विद्युत संकट के साथ-साथ पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है! उल्लेखनीय है कज़ियारा फीडर पर लगा 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर काफी समय से हाई वोल्टेज निकाल रहा था, इसे बदलने के लिए तत्कालीन अधिशासी अभियंता ए०के०श्रीवास्तव द्वारा लिखा पढ़ी करके इसके स्थान पर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का प्रपोजल बना कर शासन को भेजा गया था, इस बहुप्रतीक्षित ट्रांसफार्मर को बदलने मे स्थानीय विद्युत अधिकारियों की क्या मंशा रही यह वही जानें!
विगत दिनों 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर को हटा कर हुसैनगंज पावर हाउस पर लगा दिया गया था, उसके स्थान पर स्वीकृत 10 एमवीए ट्रांसफार्मर की जगह कल देर रात 8 एमवीए का पुराना ट्रांसफार्मर लगा कर कज़ियारा फीडर की सप्लाई जोड़ दी गयी थी, यह बूढ़ा और बीमार ट्रांसफार्मर लगने के बाद से ही ओवर हीट होकर बार-बार बन्द हो रहा है,जिसके कारण कज़ियारा फीडर के उपभोक्ताओं को रमज़ान के इस महीने मे विद्युत संकट से जूझना पड़ रहा है!
स्थानीय विद्दुत विभाग के अधिकारियों का मनमाना रवैया व लापरवाही से आमजनमानस के लिये बिजली कटौती कष्टदायी बना हुआ! जिससे अघोषित कटौती का निराकरण नही हो पा रहा है! अघोषित विद्दुत कटौती व समस्या से क्षेत्र में त्राहि त्राहि मची हुई है!!
