AMU में कुलपति पद के लिए प्रो. नईमा गुलरेज का नाम की चर्चा
अलीगढ़ :NKB NEWS :- प्रो. तारिक मंसूर ने पिछले दिनों कुलपति पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में महिला कुलपति होने की चर्चाएं हैं! दरअसल, जेएनयू दिल्ली, जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली, डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा, कश्मीर विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज में कुलपति के पद पर महिला विराजमान हैं! इनके अलावा कुलपति पद के लिए कई नाम सुर्खियों में हैं!
प्रो. तारिक मंसूर ने पिछले दिनों कुलपति पद से इस्तीफा दे दिया था! उनका कार्यकाल 17 मई 2023 तक था! सह कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज को कुलपति पद का जिम्मा सौंप दिया गया! वह नए कुलपति आने तक अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे! कुलपति पैनल की मांग उठने लगी है! इसी बीच कुलपति पद के लिए प्रो. नईमा गुलरेज का नाम तेजी से चर्चा में आ रहा है! कई विश्वविद्यालय में कुलपति का जिम्मा महिला शिक्षक को सौंपा गया है! प्रो. नईमा वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या भी हैं! वह उड़ीसा से संबंध रखती हैं! इनके बाद प्रो. फैजान मुस्तफा का नाम भी चल रहा है! उनके पास अकादमिक और प्रशासनिक अनुभव भी ज्यादा है! इसी क्रम में प्रो. मुजाहिद बेग, प्रो. सूफियान इस्लाही का भी नाम कुलपति पद के लिए चर्चा में है! बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी के कुलपति, जेएनयू के प्रोफेसर मजहर आसिफ का भी नाम कुलपति के लिए तेजी से उभरा रहा है!
शिक्षक संघ चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी से मिले शिक्षक :-
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शिक्षक संघ चुनाव की मांग को लेकर शिक्षक डॉ. जमील अहमद, डॉ. ओबैद सिद्दीकी, डॉ. इशाद मोहम्मद खान, डॉ. अरशद बारी, डाॅ. मोहम्मद शारिक, डॉ. अशरफ मतीन, डॉ. मुराद खां, डॉ. साद बिन जावेद ने चुनाव अधिकारी प्रो बीबी सिंह से मुलाकात की, चुनाव अधिकारी ने जल्द चुनाव की तिथि जारी करने का आश्वासन दिया!!
