पत्रकार बनकर आए हमलावरों ने अतीक़ औऱ अशरफ़ को गोली मारकर हत्या कर दी!




 प्रयागराज- बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद एवं उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ अहमद की मोतीलाल नेहरु मेडिकल कालेज में मेडिकल के लिए ले जाए जाते समय भारी पुलिस अभिरक्षा में ही पत्रकार बनकर आए 3 हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है!

             बताया गया है कि पुलिस दोनों भाइयों का मेडिकल कराने के बाद जैसे ही निकली तभी मीडिया ने अतीक व अशरफ से बात करने की कोशिश की तभी मीडिया के सामने ही एक हमलावर ने आगे आकर कनपटी से रिवालवर सटाकर अतीक को मार गोली मार दी! दूसरे हमलावर ने अशरफ की कमर पर फायर झोंक दिया! यह भी कहा जा रहा है कि करीब 15 से भी अधिक राउंड फायरिंग हुई है!

 हमलावरों ने दोनों भाइयों की हतया करने के बाद हाथ उठाकर पुलिस के समक्ष आत्मसमपर्ण कर दिया! मौके से 1 पिस्टल, कारतूस व माइक आईडी पड़ी मिली है! आईजी रेंज घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं!

पकड़े आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य बताया गया है!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर