लखनऊ मेयर प्रत्याशी के लिए सपा में मची होड़ कौन होगा दावेदार.? सस्पेंस जारी




लखनऊ :NKB NEWS :- समाजवादी पार्टी के साइकिल सिम्बल पाने के लिए मेयर महिला उम्मीदवारों की लम्बी कतार, मेयर प्रत्याशियों के लिए सपा में होड़ कौन होगा मजबूत दावेदार ? बना सस्पेंस!

यूपी में नगर निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है! बस तरीखों का एलान बाकी रहा गया है! नगर निगम में मेयर की कुर्सी एक बार भी समाजवादी पार्टी के पाले में भले ही नहीं आई हो पर इस बार महिला सीट आरक्षित होने पर सपा में मेयर के टिकट के लिए अभी से लंबी कतार लगनी शुरू हो गई है!

जब से लखनऊ में मेयर के लिए महिला सीट आरक्षित हुई है, समाजवादी पार्टी में साइकिल सिम्बल पाने के लिए महिला उम्मीदवारों की लंबी लाइन लग गई है! सपा से जुड़ी महिला प्रत्याशियों ने इसके लिए अभी से जाड़ जुगाड़ लगाना शुरू कर दिया है!

टिकट पर है अभी सस्पेंस
समाजवादी पार्टी के कुछ कद्दावर नेता हैं तो कुछ जमीनी महिला नेता हैं! हर कोई साइकिल सिम्बल पर चुनाव लड़ने के लिए आलाकमान से अपने टिकट के लिए एड़ीचोटी का जोर लगाए हुए है!

बता दें कि नगर निगम चुनाव के लिए नियुक्त किए गए तीनों प्रभारी जिनमें सुरेश यादव, विधायक अमिताभ वाजपेई और फ़रीद महफूज़ किदवई मज़बूत और बेहतर उम्मीदवारों को लेकर मंथन करने में लगे हुए हैं! जिसके बाद किनको उम्मीदवार बनाना है इसकी रिपोर्ट आलाकमान को देंगे!

सपा में मेयर के लिए कौन हो सकता है मजबूत दावेदार
समाजवादी पार्टी में मेयर के लिए सम्भावित उम्मीदवारों में सबसे आगे नाम पिछले मेयर का चुनाव लड़ चुकी मीरा वर्धन का है! तो वहीं सपा खेमें में ये भी चर्चा है कि एक बार दोबारा सपा मधु गुप्ता को चुनाव में उतार सकती है! लखनऊ विश्वविघालय छात्रसंघ की उपाध्यक्ष रही अल्पना वाजपेई, जूही सिंह, मुनव्वर राणा के बेटी सुमैया राणा, मनकामनेश्वर मंदिर की महंत दिव्या गिरि समेत कई सपा से जुड़ी कुछ कद्दावर नेता हैं तो कुछ जमीनी महिला नेता टिकट के रेस में हैं! अब देखना यह होगा कि समाजवादी पार्टी किसे अपना सिम्बल देती है, लड़ाई, ख़र्चा औऱ किसकी दावेदारी पर लगेगी मोहर!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर