पूर्व विधायक राधेश्याम जायसवाल ने नगर पालिका चुनाव के लिए भरी हुँकार





 

( रश्मि जायसवाल ने नगर की गलिया, सड़क, नए पार्कों का निर्माण एवं मार्ग प्रकाश हेतु लाइटों व पेयजल का कार्य युद्ध स्तर पर किया - राधेश्याम जयसवाल, पूर्व विधायक )

सीतापुर :NKB NEWS :- आगामी नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी से सीतापुर नगर के पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सीतापुर राधेश्याम जायसवाल द्वारा अपने माल गोदाम स्थित पार्टी कार्यालय पर सीतापुर शहर के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों संघ एक आवश्यक बैठक कर उपस्थित सभी से उक्त नगर पालिका चुनाव के लिए जोर शोर से जुटने की अपील की!

   पूर्व विधायक द्वारा आए हुए सभी सपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि वर्तमान नगर पालिका चुनाव में सीतापुर नगर पालिका की सीट सामान्य महिला हेतु आरक्षित की गई है जिस पर आप सभी के आशीर्वाद से आपकी बहू पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि जायसवाल एक बार फिर से मैदान में हैं! उन्होंने अपनी बहू श्रीमती रश्मि जायसवाल के पिछले कार्यकाल को लेकर बताया कि उक्त कार्यकाल में रश्मि जायसवाल द्वारा काफी सराहनीय कार्य कराए गए थे! सम्पूर्ण नगर की गलियों एवं सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य कई नए पार्कों का निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य कराया गया साथ ही मार्ग प्रकाश हेतु नई लाइटों व पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु विभिन्न स्थानों पर इंडिया मार्का हैंडपंप कराए गए व पेयजल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन डलवाई गई!

 नगर की सफाई व्यवस्था पर विशेष फोकस कर सफाई कार्य कराया गया नगर पालिका कार्यालय में नए टैक्स भवन का निर्माण सहित सफाई कार्य संपन्न कराने हेतु कई नए वाहनों की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई उक्त बैठक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सभासद वाली हसन द्वारा उपस्थित सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव में श्रीमती रश्मि जयसवाल को भारी मतों से जिताने की अपील की!

 वही राम कुमार मिश्रा एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि नगर पालिका चुनाव का बिगुल बज चुका है सभी प्रमुख कार्यकर्ता गण एवं समर्थक अभी से ही अपनी अपनी कमर कस लें हर एक भूत की निगरानी करते हुए घर-घर अपने संदेश को पहुंचाएं और प्रत्येक वार्ड एवं मोहल्लों में एक-एक मतदाता से मिलकर समाजवादी पार्टी की नीतियों को पहुंचा कर एवं उनसे वर्तमान भाजपा सरकार की खराब एवं गलत नीतियों के चलते बदहाल आर्थिक व्यवस्था बढ़ती हुई कमरतोड़ महंगाई बेरोजगारी बढ़ते गए इस पेट्रोल की कीमतें व दैनिक उपयोग की हर चीज पर बेतहाशा महंगाई आटा दाल चावल दवाएं काफी किताबों सहित अन्य वस्तुओं पर भारी टैक्स लगाकर आम जनता की कमर टूट गई है आम जनता किस कदर परेशान हैं! इन सब बातों को बताकर उनसे अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगना है इसके अतिरिक्त उक्त बैठक को सचिन जयसवाल विमल कुमार भार्गव मन्ना कमलेश बिहार अताउल्लाह अंसारी आदि के द्वारा पी संबोधित किया गया सचिन जयसवाल द्वारा संबोधित करते हुए उपस्थित सभी कार्यकर्ता बंधुओं से कहा कि इस बार आपकी बहू बेटी लक्ष्मी जयसवाल चुनाव मैदान में है!

 मैं आप सभी को या विश्वास दिलाता हूं कि आपकी मेहनत इस बार व्यर्थ नहीं जाएगी जो भी कार इस बार भारतीय जनता पार्टी के हस्तक्षेप के कारण नहीं हो पाए हैं उनको अबकी बार कराने का भरसक प्रयास किया जाएगा अंत में पूर्व विधायक श्री जयसवाल द्वारा उक्त बैठक में आए हुए सभी सम्मानित समर्थकों एवं सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी गणों को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया!

 उक्त बैठक में भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से सर्वश्री रूपेन्द्र कुमार पाल सदस्य क्षेत्र पंचायत, शंकरलाल यादव सभासद, डॉक्टर फहीमुद्दीन, पुष्पेंद्र सोनकर हप्पल सभासद, रोहित यादव, कमलेश गिहार पप्पू, एडवोकेट रामकुमार मिश्रा, बब्बू खां पूर्व नगर अध्यक्ष शादाब खान, विमल भार्गव मन्ना, डॉक्टर अंजेश कटियार, गुड्डू सलमानी, शफीक अहमद कालिया पूर्व सभासद, राजू जैकेट किंग, डॉक्टर जैनेद्र जयसवाल, शराफत अली, लाली यादव,अमित सोनकर, शमीम बैग पूर्व सभासद, सलीम नूरी, अंसार हुसैन पप्पू, प्रहलाद जायसवाल, बाबा छोटेलाल यादव, अजय निषाद, जावेद अंसारी, रमेश कनौजिया, फूलचंद श्रीवास्तव, टीटू , विक्की शर्मा, अनिल कुमार यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, आकाश सिंह संदीप कुमार गुप्ता, मोहम्मद सलीम अड्डू सभासद,वली हसन पूर्व सभासद!

डॉक्टर तारिक खां, जाहिद अली बड़े, बहार खान, आकाश सिंह, अंसार हुसैन पप्पू, राजू रावत, सुधीर मिश्रा, नितिन सिंह सभासद, वीरपाल सिंह विक्कू, अनुभव सक्सेना डालू, मोहम्मद कमाल अंसारी सदस्य क्षेत्र पंचायत, अजीत यादव, अब्बास अली पूर्व सभासद, आबाद खान, एडवोकेट रूही कमाल अय्यूबी, अताउल्लाह अंसारी, अनस खान उपाध्यक्ष युवजन सभा सद्दाम हुसैन, मुबारक अली, मेहंदी हसन, डॉ रजीउल्ला खान, जावेद गाजी, आलोक कुमार, माया कनौजिया, चमेली देवी, निर्मला कुमारी, राजेश कुमार कश्यप, कमलेश जयसवाल, जफर खान, महबूब आलम, मोहम्मद आरिफ, योगेंद्र तिवारी पप्पू, जानकी यादव, शशिकांत गिहार!

 फैयाजुल हसन शम्मी, मोहम्मद हाशिम इदरीसी अर्पित गुप्ता, रामू गुप्ता पूर्व सभासद, नसीर अहमद, लालता प्रसाद पंत, सोहन सिंह नेगी, संजीव कुमार दीक्षित बब्बी, दीपक रावत, सुधीर जायसवाल पूर्व सभासद, मोहम्मद जावेद अंसारी, फूलचंद्र श्रीवास्तव, मीनू गुप्ता, सौरभ मिश्रा, अंशु सिंह, अतुल सिंह गौरव, अभिषेक मिश्रा दरोगा, अमन, सलीम घोसी, राजेश शुक्ला, अनिल मौर्या, अमित यादव, शिवा निषाद, मोहम्मद करीम बीडीसी, सतीश जयसवाल, इंतजार बैग, रिजवान खान, राम अवतार भोजवाल आदि थे!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर