अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी का सीतापुर भ्रमण




सीतापुर :NKB NEWS :- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा सीतापुर के जिला अध्यक्ष इंo समीर अहसन रिजवी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम  वक्फ  एवं हज राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी का सीतापुर भ्रमण कार्यक्रम हुआ, जिसमें सभी धर्म के लोगों ने एक साथ बैठकर रोज़ा इफ्तार करके देश में अमन और शांति के लिए दुआ की!

राज्यमंत्री दानिश आज़ाद सीतापुर दौरे के दौरान लहरपुर तहसील स्थित ग्राम पहलादपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सीतापुर के जिला मंत्री स्वर्गीय रियाज़ुद्दीन के आवास पर उनके परिजनों से भेंट कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना! ज़िला मंत्री स्वर्गीय रियाज़ुद्दीन का हृदय गति से देहांत हो गया था, दानिश अंसारी, राज्य मंत्री उनके आवास पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से वार्ता की, परिवारजनों से मंत्री ने कहा की जिला मंत्री स्वर्गीय रियाज़ुद्दीन बहुत ही मेहनती कार्यकर्ता थे, हम आपको आश्वासन देते है कि कभी भी आप लोग अपनी समस्या को बता सकते है, जिसका निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा!

ज़िला अध्यक्ष इंo समीर अहसन रिज़वी ने ज़िला मंत्री स्वर्गीय रियाज़ुद्दीन के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की, रोज़ इफ्तार कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अवध क्षेत्र नईम क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अवध क्षेत्र डॉ सिद्दीकी समेत कॉफी संख्या में अल्पसंख्यक मोर्चे से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

लहरपुर से मंत्री दानिश अंसारी बिसवा होते हुए महमूदाबाद पहुंचे, रास्ते में कोटरा पुल चौराहे पर ज़िला अध्यक्ष रिजवी के नेतृत्व में जिला मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा आमिर खान द्वारा एक भव्य स्वागत किया गया जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे, बिसवा स्थित बड़े चौराहे पर नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा वरिंदर सिंह द्वारा स्वागत किया गया, इस सम्मान समारोह में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे स्वागत के दौरान नगर अध्यक्ष भाजपा बिसवा पंकज, ज़िला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा रणंजय सिंह चौहान, पियूष मौर्य सहित अनेक लोग मौजूद रहे!

 राज्य मंत्री दानिश अंसारी का अल्पसंख्यक मोर्चा सीतापुर द्वारा आयोजित रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम ग्राम पैंतेपुर महमूदाबाद में किया गया, महमूदाबाद में रमकुंडा चौराहे पर नफीस अहमद एवं समस्त मंडल अध्यक्ष की मौजूदगी में मंत्री जी का स्वागत हुआ, पैंतेपुर में मंडल उपाध्यक्ष आरिफ खान के आवास पर अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम में शिरकत कर रोजा इफ्तार किया गया, रोजा इफ्तार के बाद मंडल मीडिया प्रभारी पैंतेपुर ज़ियाउद्दीन के आवास केदारपुर में पहुँची जनता से मुलाकात की, नूरपुर में नगर अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा महमूदाबाद शफीक कुरैशी द्वारा आयोजित एक जनसभा को मंत्री दानिश अंसारी ने संबोधित किया!

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से महमूदाबाद से मोहन प्रसाद बारी, ज़िला कोषाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मोहम्मद जीशान, मंडल अध्यक्ष खैराबाद अल्पसंख्यक मोर्चा दानिश खान, ज़िला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा नफीस अहमद बारूदी, मंडल अध्यक्ष फतेहपुर कल्लू, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा महमूदाबाद शफीक कुरैशी, एसडीएम औऱ क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद काफी संख्या में पुलिस मौजूद रही!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर