65 साल के करोड़पति ने की 16 साल की लड़की से शादी-



( 65 साल के इस शख्स ने अभी तक 6 शादिया की हैं! 16 बच्चे हैं! पहली शादी 1980 में हुई थी! )

न्यूयॉर्क :NKB NEWS :- ब्राजील के अरोकेरिया शहर के मेयर हिसाम हुसैन देहनी ने 16 साल की युवती के साथ कानूनी तौर पर शादी की है! मेयर ने अपनी सास को संस्कृति और पर्यटन विभाग का सचिव नियुक्त कर दिया है! इसी महीने दोनों की शादी हुई थी! उसके बाद सास को नौकरी देने पर विपक्ष, मेयर पर हमलावर हो गया है! ब्राजील में कानूनी रूप से 16 साल की लड़की किसी से भी शादी कर सकती है! मेयर की उम्र 65 साल है! उन्होंने इस उम्र में 16 साल की कन्या के साथ शादी की है! इस शादी की चर्चा देश विदेश में हो रही है!

65 साल के करोड़पति शख्स ने स्कूल जाने वाली 16 साल की लड़की से शादी कर ली है! इस शादी को लेकर लोग काफी भड़क रहे हैं! ये शख्स कोई और नहीं बल्कि ब्राजील के मेयर हिसाम हुसैन देहैनी हैं! उन्होंने विरोध के चलते अपनी नौकरी छोड़ दी है! वहीं जिस लड़की से उन्होंने 15 अप्रैल को शादी की है, वो चाइल्ड ब्यूटी क्वीन कौएने रोड कैमार्गो हैं! वह शादी से महज चार दिन पहले ही 16 साल की हुई हैं!

याहू न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा दावा है कि देहैनी 14 मिलियन ब्राजीलियन रियाल की संपत्ति के मालिक हैं! अपनी शादी के समय वह पराना राज्य में अराकुरिया के मेयर के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में थे!

कौएने से शादी करने के बाद उन्हें सिददानिया राजनीतिक दल से रिजाइन करना पड़ा! एक और बात ये सामने आई कि देहैनी ने शादी से पहले अपनी दुल्हन के दो रिश्तेदारों को टॉप नौकरी दी थी! इनमें लड़की की मां और आंटी शामिल हैं!

मेयर की खुद से 49 साल छोटी से लड़की से शादी करना सिर्फ उम्र की वजह से सुर्खियों में नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई जा रही है, जो सीधा भ्रष्टाचार से जुड़ी हुई है! ब्राज़ील के कानून के मुताबिक 16 साल की लड़कियों की शादी हो सकती है, लेकिन इसमें उनके माता-पिता की मर्ज़ी होनी चाहिए! जिस लड़की से बूढ़े शख्स ने शादी की है, वो शहर की ब्यूटी क्वीन रह चुकी है, लेकिन चर्चे उसकी सुंदरता के नहीं बल्कि इस बात के हैं कि लड़की की मां को उसकी शादी से कितना फायदा हुआ है!

बेटी की शादी की, माँ को मिली हाई प्रोफाइल नौकरी -

लड़की की मां मर्लीन रोड मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन में साधारण सी नौकरी कर रही थी लेकिन मेयर से उसकी बेटी की शादी होने के बाद उसे ऊंची पोस्ट और ज्यादा सैलरी वाली प्रोफाइल दे दी गई! इस शादी को शहर की डिप्टी मेयर और सिविल रजिस्ट्री की हेड ने दस्तावेज़ों पर दर्ज कराया है! हालांकि मेयर के ऑफिस की ओर से कहा गया है कि उनकी सास को मिली पोज़िशन 26 साल के एक्सपीरियंस के चलते मिली है, लेकिन ये मामला इस वक्त सबकी नज़र में आ चुका है!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर