मोहतरमा अपना तलाक़ फोटोशूट करवा रही हैं!
दो तीन दिन से ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है! इसमें एक मोहतरमा अपना तलाक फोटोशूट करवा रही हैं! जिस पार्टनर के साथ कभी उन्हें जीने मरने की कसमें खाई होंगी, उसकी फोटो को लतियाते हुए डाइवोर्स सेलिब्रेट किया जा रहा है!
मुझे लगता है कि आजकल की पीढ़ी सूतिया है, जिसे न प्रेम करना आता है और न ही प्रेम से अलग होना! कितनी अभागी महिला होगी वह जो एक पार्टनर के साथ बिताए सुंदर यादों को सहेज नहीं पाई और कितना नकारा होगा वह पार्टनर जो इसके दिल में छोटी सी जगह भी नहीं बना पाया! कितना खोखला रहा दोनों का प्रेम और नासमझ रही दुनिया जो दोनों की इस चोंचलेबाज़ी को प्रेम मान बैठी!
कोई राह चलते बस, ट्रेन में मिल जाए तो लोग नंबर अदला-बदली कर लेते हैं! इस उम्मीद के साथ विदा होते हैं कि ईश्वर ने चाहा तो फिर किसी मोड़ पर मिलेंगे! लेकिन इनके कथित प्रेम और लिवइन में इतनी भी गुंजाईश नहीं रही!
हम किसी बोझिल रिश्ते को ताउम्र ढोने की सलाह नहीं दे रहे! राधा और कृष्ण भी अलग हुए, लौट आने का वादा करके कृष्ण वृंदावन से भाग गए! राधा को भी पता था कि ये लौटेंगे नहीं, सो जाते-जाते कह सुनाया- वृंदावन से भाग सकते हो, मेरे मन से नहीं! आगे कृष्ण और राधा दोनों ने अपनी-अपनी जिंदगी बसाई, ब्रह्मावैवर्त पुरान में जिक्र मिलता है कि राधा ने वृंदावन के ही एक यादव से शादी कर ली! उधर, कृष्ण भी अपनी रानी -पटरानियों संग रहने लगे! दोनों अटूट प्रेम करते थे, लेकिन पता था कि साथ रहना अब संभव नहीं, तो प्रेम से अलग हो गए! अलगाव के बाद भी प्रेम बना रहा, लांछन, आरोप गौण रहे!
आज के शब्दों में कहें तो राधा और कृष्ण का ब्रेकअप हो गया! दोनों फिर कभी नहीं मिले! लेकिन आज भी दोनों के प्रेम का उदाहरण दिया जाता है!
आजकल के लड़के-लड़कियां खाली चाट-पकौड़ी और पेड़ा खाने चटोरी गली जाते हैं! ऐसी पीढ़ी प्रेम का शीघ्रपतन ही करा सकती है! इनके प्रेम में न कोई अंजाम होगा और न ही ये इसे सुंदर मोड़ देकर छोड़ सकते हैं!
कोई सद्गुरू हो जो इन नासमझों को प्रेम करना और प्रेम में नफरत करना सिखाए! हीर-रांझा, एडम-ईव, बैजू बावड़ा और मीराबाई की कहानी सुनाए!
प्रेम में प्रेम से अलग होना, बिछोह के बाद भी प्रेम करना सबसे बड़ी कला है!!
