सण्डीला में क़ाज़ी वजीहद्दीन का एक दिवसीय उर्स
सण्डीला (हरदोई) :NKB NEWS :- कस्बा के अस्तान ए कादरिया रज्जाकिया काजी साहब की मस्जिद में काजी सय्यद मो0आरिफ अब्दुल्ला के संरक्षण में काजी वजीहुद्दीन क़ादरी रज्जाक़ी का एक दिवसीय उर्स आयोजित किया गया!
फज्र की नमाज़ के बाद कुरान पाक की तिलावत की गई! मज़ार को ग़ुस्ल दिया गया! बांसा शरीफ के सय्यद मोहम्मद उमर, सज्जादा नशीन की अध्यक्षता में ज़िक्र नात और मनक़बत का प्रोग्राम किया गया!
सज्जादा नशीन सैयद मुहम्मद उमर ने कहा कि संतों ने हमेशा पैगंबर की सुन्नत का पालन किया और लोगों की अच्छी नैतिकता के साथ सेवा करते हुए अपना जीवन बिताया! वह अपने शिष्यों और भक्तों को सुन्नत का पालन करने का निर्देश देते रहे! सुन्नत के साथ जीवन गुज़ारने पर इस दुनिया आखरत में कामयाबी मिलेगी! जो लोग अल्लाह की इच्छा और पैगंबर की सुन्नत का पालन करते हैं वे हमेशा सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचते हैं! उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का हमेशा आशीर्वाद मिलता है!
सज्जादा नशीन सैयद हिदायतुल्ला शिबली ने कहा कि मुसलमानों को नमाज अदा करनी चाहिए! माता -पिता, रिश्तेदारों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए! धर्म के बड़े-बुजुर्गों ने सभी को अच्छे आचरण से व्यवहार करने की सलाह दी है! दोपहर 12:30 बजे कुल का फातिहा सम्पन्न हुआ! देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ व सलात और सलाम के महफ़िल का समापन हुआ!
इस मौके पर नायब शहर काजी सैयद असद मेराज, मुईज़ उद्दीन अहमद साग़री चिश्ती, शफ़ी अहमद साबरी, तबसुम अली, हाफ़िज़ अब्दुल रहीम, अहमद अब्दुल्ला, मो0 जफर, मो0 एजाज, निजामुद्दीन, अब्दुल रहीम उर्फ भोले मोहम्मद अयमान सिद्दीकी आदि लोग मौजूद थे!!
