प्लास्टिक के बैग में फल, सब्ज़ी को रखना सेहत के लिए बेहद हानिकारक
( डा एस अज़ीज़ की रिपोर्ट )
( प्लास्टिक बैग में रखे सामान पर बैक्टीरिया जल्दी अटैक करता है! )
आप भी फल या सब्जियां प्लास्टिक बैग में रखते हैं.? अगर आपका जवाब हां में है, तो संभल जाइए क्योंकि यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है! आम तौर पर कई लोगों की आदत होती है कि बाज़ार से फल या सब्जियां लाकर सीधे फ्रिज में रख देते हैं और कई बार जब ये सब्जियां प्लास्टिक बैग में होती हैं, तो उस बैग से उसे बाहर भी नहीं निकालते! लेकिन ऐसा करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है!
दरअसल जब आप फलों या सब्जियों को प्लास्टिक के बैग में रखते हैं, तो उन तक हवा नहीं पहुंच पाती जिससे उनके जल्दी खराब होने का खतरा बढ़ जाता है और ज्यादातर परिस्थितियों में तो ये चीजें खराब हो ही जाती हैं! प्लास्टिक बैग में रखे फलों और सब्जियों के खराब होने का एक बड़ा कारण ये भी है कि प्लास्टिक में रखे समान पर बैक्टरीरिया जल्दी असर करते हैं!
प्लास्टिक बैग में फल और सब्जी को स्टोर करके रखने से उन तक हवा नहीं पहुंच पाती है, जिसकी वजह से सामान जल्दी खराब हो जाता है! प्लास्टिक बैग में रखे सामान पर बैक्टीरिया जल्दी अटैक करता है, जिससे आपकी फल और सब्जी जल्दी खराब हो जाती है!
इसका कारण है कि बिसफिनॉल ए और दूसरा फिथैलेट्स, ये दोनों केमिकल सब्जी और फल को खराब करके उसमें लीच पैदा करने का काम करते हैं! ये दोनों केमिकल हमारी सेहत के लिए इतने खतरनाक होते हैं कि ये हमारे शरीर के टिशू तक नष्ट कर देते हैं! इनसे जीन्स का नष्ट होना और हॉर्मोनल बदलाव जैसी समस्याएं पैदा होती हैं!
प्लास्टिक के बैग में फल, सब्जी या अन्य खाद्य पदार्थों का रखना आपकी सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है! प्लास्टिक पैक में आ रही सब्जियां स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक बन सकती है! विशेषज्ञ भी लंबे समय तक सब्जी को प्लास्टिक में रखने पर इसे सेहत के लिए हानिकारक बता रहे हैं!!
