तमन्ना बी के नए मकान में शिफ़्ट होने पर लोगो ने दी मुबारकबाद!
'ख्वाब सभी देखते हैं, लेकिन ख्वाब उन्ही के पूरे होते हैं, जिनके इरादे बुलंद होते हैं!'
खुशकिस्मत होते वह लोग जो लखनऊ में अपना एक घर बनवा पाते हैं! हर एक का ख्वाब होता हैं कि इंसान तमाम ज़िम्मेदारी निभाने के बाद अपने औऱ अपने परिवार के रहने के लिए राजधानी में एक घर बनवा सकें!
मिश्रपुर, कुर्सी रोड, निकट पैक्स हॉस्पिटल लखनऊ में तमन्ना बी पत्नी असद 'सिकन्दर बाबू' तमाम ज़िम्मेदारी निभाते हुए बुधवार (24 मई-2023) औऱ को अपने नए घर मे शिफ़्ट हो गए, नए घर में शिफ़्ट होने पर लगभग सभी रिश्तेदार औऱ दोस्तो ने नए घर पहुँच कर मुबारकबाद दी, मुबारकबाद देने वाले लोग दो दिन बुधवार 24मई औऱ 28 मई2023 को सुबह से लेकर रात 12 बजे तक आने वाले लोगों का तांता लगा रहा, आने वाले रिश्तेदारो औऱ दोस्त को एहसन, उरूज़, तमन्ना बी औऱ असद ने तेहदिल से शुक्रिया अदा करते हुए खाना खिलाया, तमाम रिश्तेदारों के इस इस्तेकबाल से सभी के चेहरे पर खुशियां साफ़ नज़र आ रही थी!
सभी रिश्तेदार औऱ दोस्तों ने जाते जाते तमन्ना बी, असद, उरूज़ औऱ एहसन द्वारा की गयी मेहमान नवाज़ी का शुक्रिया औऱ मुबारकबाद दी!!
