धीरेंद्र शास्त्री जिस कार में थे सवार, पुलिस ने काटा उस कार का चालान


( नियमों के उल्लंघन पर बिहार में पुलिस ने काटा चालान, जानिए कितने पैसे देने होंगे! )

पटना :NKB NEWS:-


राजधानी पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा कहकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चले गए हैं लेकिन नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई शुरू हो गई है! बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में जुर्माना लगाया गया है! बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी में चलने पर चलने के जुर्म में यह चालान काटा गया है!

दरअसल, पटना के नौबतपुर स्थित तरेत मठ में हनुमंत कथा का आयोजन तक किया गया था! धीरेंद्र शास्त्री कथा के लिए पटना पहुंचे थे! एयरपोर्ट से होटल के लिए फॉर्च्यूनर कार (MP 16 C 5005) से निकले थे! कार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी चला रहे थे और धीरेंद्र शास्त्री ड्राइवर सीट के पास वाली सीट पर बैठ हुए थे!

पटना के ट्रैफिक एसपी ने मीडिया को बताया कि डिप्टी एसपी-1 के इलाके में नियम तोड़ा गया था! जुर्माना लगा है! 13 मई को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना आए थे!शुक्रवार (19 मई) को इस संबंध में बताया कि सीट बेल्ट नहीं पहनने के एवज में एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है! चालान को ऑनलाइन भेजा गया है और जुर्माने की रकम जमा करने के लिए कहा गया है!

 जब धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंचे तो उन्हें एयरपोर्ट से कार चलाकर बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ले गए थे! एयरपोर्ट से होटल जाने के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाया गया था! इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई! मनोज तिवारी और बाबा बागेश्वर दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था! इसी मामले में यह कार्रवाई की गई है!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर