सुहागरात के बेड पर मिली दूल्हा-दुल्हन की लाश, पीएम में हुआ खुलासा



बहराइच :- सुहागरात के बेड पर दूल्हा-दुल्हन की लाश मिली थी! दोनों की मौत के बाद समझ नहीं आ रहा था कि आखिर मौत कैसे हुई! सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जायजा लिया और दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया! जब रिपोर्ट सामने आई तो पता चला कि दोनों की मौत हार्ट अटैक से हुई है!

दरअसल सुहागरात की सुबह बेड पर दूल्हा और दुल्हन दोनों मृत मिले थे! इसके बाद घर में कोहराम मच गया था! मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया! पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया! जब रिपोर्ट सामने आई तो चौंकाने वाली बात सामने आई!

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, दूल्हा-दुल्हन की मौत हार्टअटैक से हुई है! पोस्टमार्टम के बाद नव विवाहित जोड़े को एकसाथ एक ही चिता पर मुखाग्नि दे दी गई!

जिले के थाना कैसरगंज क्षेत्र के गोडहिया नंबर चार गांव के 22 वर्षीय प्रताप यादव की 30 मई 2023 को क्षेत्र के मंगल मेला गांव में शादी हुई थी! खुशियों भरे माहौल में 31 मई को प्रताप अपनी दुल्हन को विदा कराकर घर लाया था! घर में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर दूल्हा-दुल्हन की अगवानी की. देर रात तक घर में जश्न मनाया गया!

इसके बाद दूसरे दिन सुहागरात के बेड पर दोनों की लाश मिली! इसके बाद घर में कोहराम मच गया! सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया! परिजन समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर दोनों की मौत कैसे हो गई! अचानक हुई इस घटना के कारणों का पता नहीं लग पा रहा था!

अब पोस्टमार्टम से दोनों की मौत का कारण सामने आ गया है! एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों पति-पत्नी की मौत हार्ट अटैक से होना पाया गया है! कल नव दंपती प्रताप व पुष्पा को नम आंखों से गोडहिया गांव में एक ही चिता पर मुखाग्नि दी गई!कापी!

(सांकेतिक चित्र )

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर