हल्की बूंदाबांदी ने खोली ज़िला प्रशासन और विद्युत अधिकारियों के दावों की पोल
( हिलाल अख्तर की रिपोर्ट )
*(श्रवण मास के पवित्र माह के पहले सोमवार को भी नहीं मय्यसर हो पायी श्यामनाथ फीडर के उपभोक्ताओं को बिजली)*
*(हल्की बारिश से बिजली गुल होने से क्षेत्र के इकलौते श्यामनाथ मन्दिर मे श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना और दर्शन मे आयीं दिक्कतें)*
*(सिटी स्टेशन उपकेन्द्र पर लाइन फाल्ट को दुरुस्त करने वाले विद्युत कर्मियों का कोई समुचित बन्दोबस्त नहीं)*
सीतापुर :NKB NEWS:- हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों की मिलीजुली आबादी वाले पुराने सीतापुर के ऐतिहासिक शिवमंदिर पर आज सावन के पहले सोमवार को ही विद्युत आपूर्ति बाधित होने से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा सावन के शरुआत मे विद्युत विभाग द्वारा विद्युत लाइनों के मेंटिनेंस मे लापरवाही और अधिकारियों की हठधर्मी के कारण पूरे पुराने शहर की विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो गयी, दोपहर लगभग 2 बजे बारिश के कारण फाल्ट मे आयी 33 की लाइन को 10:45 बजे तक दुरुस्त नही किया जा सका है!
सिटी स्टेशन उपकेन्द्र के एसएसओ के अनुसार लाइन ठीक करने गए जेई और एक विद्युत कर्मी को लाइन ठीक करने के दौरान चोट आ गयी है,यदि इस कर्मचारी की बात पर यकीन किया जाए तो कौन सा इतना बड़ा फाल्ट हुआ है कि लगभग 8 घण्टे से अधिक बीतने के बाद भी अभी तक ठीक नहीं हो सका, विभागीय सूत्रों की माने तो उप केंद्र पर लाइन ठीक करने वाले विद्युत कर्मियों का टोटा है, देर शाम की शिफ्ट के कर्मचारियों के आने पर वह पेट्रोलिंग पर निकले हैं, लेकिन अभी तक फाल्ट नहीं मिलने के कारण वह भी हवा मे तीर चला रहे हैं!
उल्लेखनीय है कि हर साल सावन के महीने से पूर्व जिला प्रशासन और विद्युत अधिकारियों द्वारा श्यामनाथ फीडर की आपूर्ति के लिए लाइन मेंटिनेंस का कार्य कराया जाता था लेकिन इस बार पहले से कोई तैयारी ना होने के कारण सावन के पहले सोमवार को ही गुल हुई बिजली ने अधिकारियों के दावों की पोल खोल कर रख दी!
जेई से लेकर एसएसओ तक किसी भी कर्मचारी को यह नहीं पता है कि लाइन कहाँ पर फाल्ट मे है और कहाँ पर काम चल रहा है श्यामनाथ नाथ फीडर की आपूर्ति कब बहाल होगी!!
