एसी में सोने के फायदे
एसी में सोने के फायदे :-
गर्मी के मौसम में अगर आप एसी में सोना पसंद करते हैं तो इसके फायदे भी हैं! इससे आप डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक, थकान आदि से बच सकते हैं! अगर आप एसी में एयर फिल्टर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आप पोलेन, माइक्रोब्स, बैक्टीरिया आदि से बचे रहते हैं. जिससे अस्थमा, स्वांस तंत्रिका संबंधित बीमारियों से बचे रह सकते हैं!
एसी में सोने के नुकसान :-
अगर आप एसी को रेग्युलर क्लीन कराते रहें और एसी यूनिट के मेंटेनेन्स पर ध्यान दें तो सोते वक्त एसी का इस्तेमाल सेफ हो सकता है! दरअसल, गंदे एसी में डस्ट, बैक्टीरिया, जर्म, फंगस हो जाते हैं जो चलने पर हमारी सांस में जा सकते हैं और इससे बचने के लिए एसी फिल्टर आदि को क्लीन कराना बहुत जरूरी होता है! क्लीनिंग के अभाव में आप तरह तरह के एलर्जी, बैक्टीरिया आदि के शिकार हो सकते है!!
