हवलदार पति के साथ नहीं रहना चाहती थानेदार पत्नी



( पंडिताई कर बनाया एसआइ, अब पत्नी बोली- मुझे रखने की तुम्हारी हैसियत नहीं! )

भोपाल :- एक पंडित ने पंडिताई कर अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर सब इंस्पेक्टर बनाया और पद मिलते ही पत्नी ने उसके साथ रहने से इन्कार कर दिया! दूसरे केस में भी बैंक पीओ बनते ही पत्नी ने पति के साथ रहने से मना कर दिया! कुछ इस तरह के मामले भोपाल में जिला सेवा विधिक प्राधिकरण में पहुंच रहे हैं! प्राधिकरण में पांच से छह मामले अफसर पत्नियों के आए हैं, जो ऊंचे ओहदे पर पहुंचने के बाद पतियों के साथ नहीं रहना चाहतीं! काउंसलर्स का मानना है कि पत्नियां जब किसी विभाग में ऊंचे पदों पर पहुंच जाती हैं तो घर में भी वैसा ही परिवार के साथ बर्ताव होता है! इससे रिश्तों में कड़वाहट बढ़ने लगती है! 

आजकल ऊंचे पदों पर पदस्थ पलियों के तलाक के मामले काफी आ रहे है! जहां अफसर पत्नी खुद से कम रैंक वाले पति के साथ नहीं रहना चाहती है! ऐसे मामलों में काउंसलिंग कर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है! - शैल अवस्थी, काउंसलर, जिला सेवा विधिक प्राधिकरण

पण्डिताई कर पंडित जी ने अपनी पत्नी को पढ़ा- लिखाकर सब इंस्पेक्टर बनाया, लेकिन पद मिलते ही पत्नी ने पति को उसकी हैसियत दिखा दी! इंदौर में पदस्थ पत्नी ने पति से तलाक का केस लगा दिया! काउंसलिंग में पत्नी ने कहा कि पति की हैसियत नहीं है कि वह मुझे अपने साथ रख सके! वहीं, पति ने बताया कि शादी के समय ये कुछ भी नहीं करती थी, लेकिन उसके बाद तीन-चार साल तक उसे पढ़ाया-लिखाया, ताकि अपने पैरों पर खड़ी हो सके!


 पंडिताई कर भोपाल में रखकर उसे कोचिंग करवाई और अब अफसर बन गई तो अब मेरे साथ नहीं रहना चाहती!

हवलदार पति के साथ नहीं रहना चाहती थानेदार पत्नी- अशोका गार्डन निवासी पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर की शादी 'ग्वालियर के एक युवक से हुई! युवक भी पुलिस विभाग में हवलदार था! शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक, लेकिन फिर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा! सब इंस्पेक्टर पत्नी और हवलदार पति के बीच अहम टकराने लगा! शादी के तीन साल हो गए बच्चे भी नहीं थे! पत्नी ने तलाक का केस लगा दिया! काउंसलिंग के दौरान पत्नी कहने लगी कि मैं ज्यादा कमाती है और छोटे पद के व्यक्ति के साथ नहीं रह सकती! पति जब मिलता तो सब इंस्पेक्टर पत्नी मारपीट करने लगती, जिससे ससुराल वाले भी परेशान होने लगे!!

Popular posts from this blog

मख्दूम अब्दुल हक़ रुदौलवी का 608 वाँ उर्स ए मुबारक संपन्न

भारत की पहली मुस्लिम महिला विधायक बेगम ऐजाज़ रसूल

बर्फ़, कंडोम, आलू भुजिया के साथ अंडरवियर का हुआ आर्डर