सीतापुर में "विंटेज विलेज" सैलानियों की बन रही हैं पहली पसंद
( चाँद फरीदी की विशेष रिपोर्ट )
( "विंटेज विलेज" में देश के ही नहीं बल्कि इज़राइल तक से सैलानी रहने आते हैं!दिसंबर से फरवरी महीने के बीच में यहां घूमना सबसे अच्छा माना जाता है! )
सीतापुर: :NKB NEWS :- सीतापुर जिले में एक किसान ने अपने गाँव को पूरी तरह से टूरिस्ट स्पॉट बना दिया है! यहां देश-विदेश से लोग घूमने आते हैं! सीतापुर से लगभग 15 किमी दूर लखीमपुर रोड पर ‘देना गुलरीपुरवा’ नाम का एक गाँव है, जहां रहते हैं किसान अली इमरान! इनके दिमाग में एक नया बिज़नेस आईडिया आया, औऱ इन्होंने अपने खेत को "विंटेज विलेज" बना डाला!
यह प्राकृतिक परिदृश्य और शांत और चिकित्सीय वातावरण से भरपूर है! यह न केवल भारत के ग्रामीण परिदृश्य की झलक पेश करता है बल्कि पर्यटकों के लिए स्थानीय भोजन, पेय और रीति-रिवाजों के द्वार भी खोलता है! पर्यटक यहां ब्रह्मांड की प्राचीन सुंदरता का आनंद ले सकते हैं और शहरी जीवन की हलचल से दूर आराम कर सकते हैं!
यहां पर्यटकों की थाली में ऑर्गेनिक सब्जियां व अनाज से बना खाना ही परोसा जाता है! ये टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी होते हैं! सुबह नाश्ते में शुद्ध दलिया से लेकर लंच और डिनर भी दिया जाता है! बिना किसी मिलावट के शुद्ध खाना मिलने के कारण कई बार एक-दो दिन का प्लान करके आने वाले पर्यटक कुछ दिन और रुक जाते हैं और इस गंवई जिंदगी का मज़ा लेते हैं!
किसान अली इमरान ने लगभग 25 बीघे खेत में विंटेज विलेज बनाया जो एकदम देशी तरीके से तैयार किया गया था! इसके बाद अली इमरान के विंटेज विलेज को देखने दूर-दूर से लोग आने लगे! अब तो देश के ही नहीं बल्कि इज़राइल तक से सैलानी यहां रहने आते हैं! दिसंबर से फरवरी महीने के बीच में यहां घूमना सबसे अच्छा माना जाता है! लोग यहां आकर हफ्तों रुकते हैं और गाँव की जिंदगी को समझते और जीते हैं! पर्यटकों के लिए ये एकदम अलग अनुभव होता है! जिन्होंने कभी गाँव नहीं देखा उन्हें तो ऐसा माहौल बहुत ही ज़्यादा पसंद आता है!
"विंटेज विलेज" में सैलानियों के रहने के लिए मड हाउस, छप्पर वाले घर और सीमेंटेड कमरे बने हैं जिसमें सारी जरूरत के सामान आपको मिल जाएंगें! इसके अलावा मनोरंजन के लिए कई तरह की व्यवस्था है, जैसे टायर को कलर करके पेड़ों से बांध दिया गया है जिससे बच्चे इसमें झूल सकें! गाँव के बाकी खेलों का भी आंनद यहां उठाया जा सकता है! इस पूरी व्यवस्था को अली इमरान ही देखते हैं! यहां आपको कुएं का पानी मिलेगा साथ ही तरह-तरह के फूल, पक्षी व जानवर भी देखने को मिल जाएंगे!
इस विंटेज विलेज में रहने, खाने-पीने, खेलने से लेकर हर तरह की सुविधा है! यह न केवल आपकी छुट्टियों का मज़ा दोगुना कर देगी बल्कि शहर वापस जाने के बाद भी इस गाँव की आपको बार-बार याद दिलाएगी!
अली इमरान बताते हैं – “मेरे दिमाग में टूरिज्म़ को गाँव से जोड़ने का आईडिया आया! मैनें ये भी सोचा कि शहरों में रहने वाले ज्यादातर लोग अपने बच्चों को गाँव दिखाना चाहते हैं लेकिन उनके पास वो सुविधाएं नहीं हैं! विंटेज विलेज से उनके बच्चे गाँव की ज़िंदगी जी पाएंगे! मैं चाहता हूँ कि लोग गाँव की ताजी हवा और हरियाली को महसूस करें, बैलगाड़ी की सवारी करें, पेड़ों से फल तोड़कर खाएं, मिट्टी के घरों में रहे! अली ने बताया कि शहरों और विदेशों से जो लोग यहां आते हैं उन्हें हर तरह के फल, सब्जियां, दूध, घी, मट्ठे के साथ तवे पर बनी गर्मागर्म रोटियां खाने को मिलती है! सैलानियों को चूल्हे पर बनी रोटियां बहुत पसंद आती है, कई बार तो वे इसे सीखने की कोशिश भी करते हैं! अली को पर्यावरण के प्रति हमेशा से लगाव रहा है इसलिए उन्होंने 2 हेक्टेयर जमीन में अनार, अमरूद, शहतूत, बेल, आंवला, नींबू समेत कई तरह के पेड़ लगा रखे हैं!
अली बताते हैं कि नींबू के बाग लगाने के दो फायदे हैं, एक तो कमाई अच्छी होती है दूसरा गाँव का वातावरण भी स्वच्छ रहता है! इसकी खुशबू से पूरा विंटेज विलेज महकता है! नींबू का मार्केट भी हर सीज़न में अच्छा रहता है इसलिए ये काफी फायदेमंद है! आंवला भी सेहत के लिए काफी फायेदमंद होता है और कई बीमारियों को दूर करता है। इसकी बिक्री भी अच्छी होती है इसलिए शहर से आने वाले अधिकतर लोग इसे खरीदते भी हैं!
विंटेज विलेज में ऑफर:-
1. मिट्टी के घरों/कॉटेज और पेड़ों से बने घरों में आरामदायक आवास!
2. स्थानीय खाद्य और पेय पदार्थ जैसे गन्ने का रस और मुरबास के साथ सरसों का साग और मक्के दी रोटी!
3. ग्रामीण जीवन को देखने के लिए आस-पास के गांवों का दौरा और ग्रामीणों के साथ बातचीत करके उनके जीवन की एक झलक प्राप्त करना!
4. योग सत्र (डिमांड पर, बुकिंग के समय उल्लेख किया जाना चाहिए)
5. स्थानीय लोक संगीत "आल्हा" (डिमांड पर, ज्यादातर समूहों के लिए, बुकिंग के समय उल्लेख किया जाना चाहिए)
6. अलाव
7.नौकायन
8. आउटडोर खेल जैसे बैडमिंटन, रस्सी पर चढ़ना, बंदर पुल, रूसी दीवार आदि!
9.कैरम, शतरंज, ड्राफ्ट जैसे इनडोर खेल!
10. दुधवा नेशनल पार्क के लिए डेजर्ट सफारी (डिमांड पर, बुकिंग के समय उल्लेख किया जाना चाहिए)
सुविधाएं :-
1. जो लोग इसका आनंद लेना चाहते हैं उनके लिए आउटडोर ट्यूबवेल स्नान के लिए एक छोटा पूल!
2. सभी कॉटेज वेस्टर्न वॉशरूम फिटिंग्स
3. रूम सर्विस
4. फर्स्ट एड किड
5. लॉन्ड्री सर्विसेज से सुसज्जित हैं!
"विंटेज विलेज" में बिक्री वाली वस्तुएँ प्रदान करता है!
1. शुद्ध शहद (साइट पर निकाला गया)
2. मुरबास (आँवला और बेल)
3. अचार (आँवला, आम, नीबू, मूली, मिक्स और शलजम)
4. औषधीय जड़ी-बूटियाँ
5. देसी घी
"विंटेज विलेज" द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की विशाल श्रृंखला का आनंद लें और पुरानी यादों का अनुभव वापस घर ले आएं, "विंटेज विलेज" घर से एक घर दूर है!
विटेंज विलेज में अलग -अलग चार्जेज हैं! कॉटेज का 2 लोग का चार्ज 3500 रुपए है जिसमें खाना भी है! अगर आप भी विंटेज विलेज घूमने जाना चाहते हैं तो आप इस नंबर पर (7379738449) संपर्क कर सकते हैं!!
( सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना)
